Rajasthan News: राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ पूरा प्रशासनिक और राजनैतिक अमला साथ चल रहा है. ऐसे में राहुल गांधी की एक झलक पाने को लोग आतुर हैं, कई बार तो राहुल गांधी भी  कुछ अलग हटकर देखते हैं तो वहां चले जाते हैं, चाहे बच्चे हों, बुजुर्ग हों या कलाकार हों सभी को बराबर सम्मान दे रहे हैं. ऐसे में बुधवार को सुबह 6 बजे मोरुकला के आगे भारत जोड़ो यात्रा दरा स्थित शीतला माता मंदिर से शुरू हुई. भारत जोड़ो यात्रा रास्ते में दरा से आगे सत्यनारायण मीणा के घर राहुल गांधी ने चाय की चुस्की ली. आगे बढ़ते हुए यात्रा उम्मेदपुरा पहुंची जहां सेल्फी लेने वालों ने खूब कोशिश की, लेकिन कोई सफल हुआ.


नेहरू के कंधे पर हाथ रखा तब से फैन हो गया कांग्रेस का
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक भरत सिंह, मन्नालाल गुर्जर, देहात अध्यक्ष सरोज मीणा, विनोद, हर्षित गौतम समेत हजारों कार्यकर्ता कोटा में मौजूद रहे. यात्रा में एक से बढ़कर एक व्यक्ति दिख रहे हैं, बुजुर्ग, बच्चे कोी भी पीछे नहीं हैं, कलाकार तो अपनी कला का मानों पूरा रस ही बिखेर रहे हों. राहुल गांधी की यात्रा के साथ चल रहे करूणा प्रसाद (86) वर्ष सिंगोली मध्य प्रदेश से यहां आए हुए हैं और बुजुर्ग होने के बाद भी यात्रा में चलने की पूरी कोशिश करते हैं. वह कहते हैं गांधी  परिवार उन्हें अपना ही लगता है. पहली बार भोपाल में नेहरू के कंधे पर हाथ रखा था उसके बाद से में कांग्रेस का फैन हो गया. राहुल मुझसे मिले या नहीं मिले मैं कांग्रेस के साथ चलता रहूंगा.




कलाकार भी बांध रहे समां
चंवली से ही साथ चल रहे राजेन्द्र भट्ट अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं. वह सोनिया गांधी के साथ भी चल चुके हैं और अब राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं. राहुल गांधी से हाथ मिलाते ही कहते हैं, जीवन धन्य हो गया. उन्होंने राहुल गांधी को आओ करें मां भारती की आरती कविता सुनाई और फिर जुगलबंदी शुरू हो गई. राहुल गांधी की यात्रा में लोक कलाकार भी साथ चल रहे हैं, जिन्हें जहां जो मौका मिलता है अपनी कला का जोहर दिखाना शुरू कर देते हैं. कोई कठपुतली नृत्य दिखा रहा है तो कोई शहनाई तो कोई बीन बजा रहा है. अलगोजे और खडताल की मधुर जुगलबंदी भी देखने को मिल रही है. 



Bharatpur: एसडीएम कार्यालय पर महिला ने दंडवत लेटकर लगाई मदद की गुहार, स्कूल प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप