Bharat Jodo Yatra Rajasthan : एक तरफ राजस्थान कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, यात्रा के दौरान एक बेरोजगार उर्दू टीचर ने राहुल गांधी से मुलाकात कर अशोक गहलोत सरकार के स्टाफिंग पैटर्न की उनसे शिकायत की. बेरोजगार युवक की शिकायत सुनने के बाद राहुल गांधी पहले उसे गले लगाया और उसके बाद अल्पसंख्यकों की सभी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया.
बेरोजगार युवक ने पूछा - ऐसा क्यों है?
राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बेरोजगार उर्दू टीचर इकराम अहमद ने राहुल गांधी से कहा कि मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझा जाता है. उन्हें केवल वोट के लिए याद किया जाता है. जब अल्पसंख्यकों को उनका हक देने की बात आती है तो वह नहीं मिलता. उर्दू टीचर की भर्ती का नया पैटर्न इसका जीता जागता सबूत है, पर ऐसा क्यों है?
राहुल गांधी ने सवालों का दिया ये जवाब
बेरोजगार युवक की शिकायत सुनने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूछा की आप ऐसा क्यों कह रहे हैं, क्या हुआ? इस बीच उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से पूछा कि इनकी नाराजगी की वजह क्या है? युवा इकराम अहमद ने राहुल गांधी से कहा कि 2021 के बजट में 2100 उर्दू शिक्षकों की भर्ती की घोषणा कांग्रेस सरकार ने थी, लेकिन केवल 300 शिक्षको की ही भर्ती हुई.
इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्टाफिंग पैटर्न बदलने की वजह से ऐसा हुआ है. तब ये गोविंद सिंह डोटासरा ही शिक्षा मंत्री थे. इनके कार्यकाल में ही स्टाफिंग पैटर्न बदले जाने से उर्दू टीचर्स की भर्ती अब तक अटकी है. इसके बाद राहुल गांधी ने बेरोजगार उर्दू टीचर को गले लगाया और उर्दू टीचर्स से लेकर माइनोरिटी की अन्य दिक्कतों को दूर करने का भी भरोसा दिया.
सीएम गहलोत को भी दिए सुझाव
भाजपा यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर राहुल गांधी ने प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को कुछ बिंदुओं पर काम करने को कहा है. उनके सुझावों के आधार पर सरकार आगामी कुछ दिनों में बड़े फैसले ले सकती है. माना जा रहा है कि चुनावी साल में गहलोत जनता से जुड़े विभागों और सेवाओं में सुधार पर जोर दे सकते हैं.
आपको यह बतादें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगातार किसान, मजदूर, व्यापारी सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, खिलाड़ी,बेरोजगार युवक व अन्य अलग-अलग समूहों के लोगों से मिल रहे हैं. राहुल गांधी को पिछले सप्ताह भर में यात्रा के दौरान राजस्थान से जुड़ी कई समस्याओं के बारे में फीडबैक मिला है. समाज के अलग-अलग तबके के लोगों ने राहुल से मिलकर सरकारी सिस्टम और योजनाओं से जुड़ी खामियां बताई हैं.
यह भी पढ़ें : Rajastha News: क्या राजस्थान में चुनाव से पहले सीएम पद की घोषणा करेगी कांग्रेस? जयराम रमेश ने दिया ये जवाब