Rajasthan News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार 22 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर (Ajmer) आएंगे. रेल मंत्री अजमेर में करीब 12 घंटे रहेंगे. इस दौरान रेल मंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे. रेल मंत्री इन कार्यक्रमों के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. रेल मंत्री के अजमेर आगमन से पहले अजमेर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है.



रेल से सुबह 6 बजे आएंगे अजमेर
रेल मंत्रालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रेल में सवार होकर प्रस्थान करेंगे. मंगलवार सुबह 6 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन (Ajmer Railway Station) पर उतरेंगे. सुबह 9:15 बजे रेलवे गेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद 9:45 बजे फॉयसागर रोड पर आयोजित सीआरपीएफ (CRPF) के रोजगार मेले में जाएंगे. यहां करीब 2 घंटे रूकने का कार्यक्रम है. यहां से 11:45 बजे प्रस्थान कर 12 बजे पुष्कर (Pushkar) पहुंचेंगे. वहां जगतपिता ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) में दर्शन करेंगे.

रेल कारखाने का करेंगे निरीक्षण
रेल मंत्री दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रेलवे के लोको कारखाने और स्टीम इंजन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद 3:10 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा शाम 4:40 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण करने के साथ ही स्टेशन पर यात्रियों से बात कर स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेंगे. शाम 5:30 बजे पुन: रेल में सवार होकर अजमेर से लौटने का कार्यक्रम है.

स्टेशन की कराई जा रही सफाई
रेल मंत्री के आगमन की सूचना से रेल प्रशासन में हलचल मची है. रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई, मरम्मत और रंग रोगन का काम करवाया जा रहा है. जिन मार्गों से रेल मंत्री गुजरेंगे, उन खस्ताहाल सड़कों की जिला प्रशासन मरम्मत करवा रहा है.


Shraddha Murder Case: गुजरात चुनाव में श्रद्धा हत्याकांड की गूंज, CM गहलोत बोले- एक कौम को बनाया गया कातिल