Rajashtan News: रेलवे ने राजस्थान से जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. ऐसे में बीकानेर-पुणे-बीकानेर साप्ताहिक नई रेल सेवा का संचालन किया जाएगा. यह रेल सेवा 30 मई को पुणे से स्पेशल के रूप में संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 20475, बीकानेर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा 5 जून से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को 07.10 बजे रवाना होकर मंगलवार को 07.35 बजे पुणे पहुंचेगी.


शशि किरण ने आगे बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा 06 जून से पुणे से प्रत्येक मंगलवार को 20.10 बजे रवाना होकर बुधवार को 20.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण व लोनावला स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


गांधीधाम-अमृतसर-गांधीधाम ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 
वहीं गांधीधाम-अमृतसर-गांधीधाम ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा शुरू की जा रही है. गाड़ी संख्या 09461, गांधीधाम-अमृतसर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 26 मई से 30 जून तक (06 ट्रिप) गांधीधाम से प्रत्येक शुक्रवार को 06.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 12.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 27 मई से 01 जुलाई तक (06 ट्रिप) अमृतसर से प्रत्येक शनिवार को 14.30 बजे रवाना होकर रविवार को 18.30 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. 


यह रेल सेवा मार्ग में सामाख्याली, ध्रांगध्रा, विरमगाम, महेसाना, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, लुधियाना, जालन्धर सिटी व ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


इस ट्रेन का यहां पर होगा ठहराव 
अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा का बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा. रेलवे अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा का बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा. रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविध के लिए अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा का 24 मई से बांदीकुई स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा 24 मई से बांदीकुई स्टेशन पर 09.41 बजे आगमन एवं 09.43 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा 24 मई से बांदीकुई स्टेशन पर 17.15 बजे आगमन एवं 17.17 बजे प्रस्थान करेगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सीएम गहलोत ने किया बड़ा एलान, राजस्थान में बनेगा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड