Rajasthan Jobs Alert: राजस्थान में 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
राजस्थान में अजमेर रेलवे मंडल की तरफ से 10वीं पास के लिए नौकरियां निकाली गई हैं. इन भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
Udaipur Job News: नौकरी तलाशने वाले युवाओं के लिए रेलवे की तरफ से नियुक्तियां निकली है. बड़ी बड़ी तो यह है कि भर्ती होने के लिए योग्यता भी काफी कम रखी गई है. इसमें आप अगर 10वीं पास है तो भी रेलवे में नौकरी पा सकते हैं. यह नौकरी राजस्थान में अजमेर रेलवे मंडल की तरफ से निकाली गई है और आवेदन की तिथि भी घोषित की हुई है. अगर आप 10वीं पास है और 18 साल से ज्यादा उम्र है तो यह नौकरी हासिल कर सकते हैं. हालांकि इसमें एक योग्यता और डाली गई है जो भी होनी जरूरी है.
जरूरी योग्यता
रेलवे ने यह नौकरी हालही अगस्त में शुरू होने वाले उदयपुर-हिम्मतनगर रेलखंड पर आमान परिवर्तन में होगी. अभी इसका काम चल रहा है और काम पूरा होने के बाद अजमेर मंडल आमान परिवर्तन में ट्रेन शुरू करने की तैयारियों के साथ ही यात्री सुविधाओं में इजाफा कर रहा है. इस रेलखंड पर 8 छोटे स्टेशन हैं. जिन्हें हॉल्ट स्टेशन नाम दिया है. स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट मिलने की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए हॉल्ट एजेंट नियुक्त किये जा रहे हैं जो टिकिट देने का काम करेंगे. हॉल्ट एजेंट बनने के लिए आपको इसी क्षेत्र का स्थानीय होना जरूरी है. रेलवे द्वारा स्थानीय रोजगार बढ़ाने के लिए यह कवायद की है.
टिकट बेचने के आधार पर मिलेगा कमीशन
हॉल्ट एजेंट को टिकट बेचने के आधार पर कमीशन मिलेगा. यह कमीशन कम से कम एक हजार रुपए तो मिलेगा ही लेकिन अधिकतम जितनी टिकट बेचेंगे उतना प्रतिशत के अनुसार रुपये मिलेंगे. जैसे 1 रुपए से 15000 रुपए तक कि टिकट बेची तो 15 प्रतिशत कमीशन बनेगा. टिकटों की बिक्री बढ़ने पर कमीशन की राशि भी बढ़ेगी. आवेदन में सरकारी डॉक्टर से जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा, जिसमें उसकी स्वास्थ्य स्थिति स्वस्थ होना चाहिए. साथ ही वर्तमान सरपंच, प्रधान और विधायक द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र और पुलिस वेरिफिकेशन भी जरूरी है. आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Udaipur Suicide News: महिला कांग्रेस नेता के बेटे ने की आत्महत्या, मोबाइल में गेम खेलने की थी लत