Rajasthan Corona Cases: राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को कोरोना वायरस इंफेक्शन के 1,102 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोविड – 19 (Covid – 19) से छह और मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य (Rajasthan Corona Upate) में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,102 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें राजधानी जयपुर में 336, राजसमंद में 106, जोधपुर में 85 और बांसवाड़ा में 70 मामले सामने आए. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 3,178 और लोग संक्रमण मुक्त हो गए तथा इस समय राज्य में कोविड-19 के 18,982 मरीजों का उपचार चल रहा है.
किन राज्यों में हुई मरीजों की मौत -
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई जिनमें कोटा में दो, अजमेर, दौसा, झुंझुनूं, टोंक में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है. राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 9,469 लोगों की मौत हो चुकी है.
सबसे अधिक केस जयपुर में –
इसके पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक संक्रमित केस राजधानी जयपुर में निकले थे. अगर आंकड़ों की बात करें तो राजधानी जयपुर (Jaipur) में 569, जोधपुर (Jodhpur) में 115, अलवर (Alwar) में 137, अजमेर (Ajmer) में 98, बांसवाड़ा (Banswara) में 77, बारां (Baran) में 21, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 47, भीलवाड़ा में 68, बीकानेर (Bikaner) में 47, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में 26, चूरू (churu) में 35, दौसा (Dausa) में 19, धौलपुर (Dholpur) में 10, डूंगरपुर (Dungarpur) में 17, श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) में 98, हनुमानगढ़ में 31, जैसलमेर में 64, जालौर में 2 केस सामने आए थे.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में सोमवार को मिले 1966 नए कोरोना मरीज, 12 मरीजों की हुई मौत