Rajasthan Recruitment Exam Age Relaxation Increases For 2 Years: राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें भर्ती परीक्षाओं (Rajasthan Recruitment Exams 2022) में आयु सीमा में दो साल की छूट मिलेगी. अगले रिक्रूटमेंट एग्जाम्स में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में दो साल की छूट दी जाएगी. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) की कैबिनट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अगले चरण में फाइल गवर्नर के पास भेजी गई है. इस फैसले से उन कैंडिडेट्स को बड़ी राहत मिलेगी जो आयु सीमा की लिमिट को पार कर चुके हैं.


क्यों उठाया गया ये कदम –


इस कदम को उठाने के पीछे मुख्य वजह कोरोना के समय हुआ नुकसान है. दरअसल कोरोना के दो सालो में पढ़ाई, एग्जाम वगैरह सब कुछ ठप्प पड़ गए थे. ऐसे में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन भी नहीं हो पाया और जो कैंडडेट्स ऊपरी आयु सीमा की ओर बढ़ रहे थे उनके दौ साल बेकार हो गए. इन दो सालों में परीक्षाओं का आयोजन टलता रहा और वे आवेदन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए और ओवर एज हो गए. इस फैसले से खासकर इन कैंडिडेट्स को राहत मिलेगी.


दो साल बाद गाड़ी पटरी पर आएगी –


प्रदेश में 2020 से 22 के दौरान कोरोना के कारण सरकार द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियां नहीं हो पा रहा थी. इस दौरान कोरोना के केसेस में भी उतार-चढ़ाव आता रहा जिससे कभी लॉक डाउन लगा तो कभी कोई और पाबंदी. कुल मिलाकर इस टाइम पीरियड में न भर्ती परीक्षाएं जैसे आयोजित होती थी वैसे हो पायी और न ही कैंडिडेट्स आवेदन कर पाए. अब जो कैंडिडेट मान लीजिए 32 साल का है और परीक्षा के लिए आयु सीमा 30 साल है, वो कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकता है. सरकार की ओर से आने वाले दिनों में जो भर्तियां निकलेंगी उन पर ये नियम लागू होगा.


यह भी पढ़ें:


St. Stephens College Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज को दिया झटका, केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा एडमिशन 


DU New Academic Session: इस तारीख से शुरू हो सकता है दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन, जानिए - क्या है ताजा अपडेट और इंपॉर्टेंट डेट्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI