Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में अक्सर देखा जाता है कि सरकार की तरफ से योजनाएं तो शुरू कर दी जाती हैं, लेकिन इसका ठीक से पालन नहीं हो पाता है. जनता भी इसकी लगातार शिकायत और प्रदर्शन करती है. ऐसे में अब राज्य सरकार ने पब्लिक से जुड़ी योजनाओं और बजट घोषणाओं पर निगरानी रखने के लिए पहली बार राजस्थान स्टेट सर्विस डिलीवरी वॉर रूम का गठन किया है. खास बात यह है कि इस वॉर रूम में विशेषज्ञ भी रहेंगे, जो योजनाओं का इम्प्लीमेंट कैसे किया जाए, इसकी राय देंगे.

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिव गौरव गोयल इस वॉर रूम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं. साथ ही तीन आरएएस अधिकारियों को इसमें निदेशक के रूप में लगाया गया है. सीएमओ के बाहर इसका पूरा सेटअप बनेगा, जिसमें अलग-अलग फील्ड के बड़े एक्सपर्ट भी शामिल किए जाएंगे. दरअसल राज्य सरकार से हर साल बजट में करोड़ों रुपये की घोषणाएं की जाती हैं. इन योजनाओं को राज्य और पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाता है. शिविर लगाकर जन-जन तक पहुंचने के बाद भी लोग महीनों तक इन योजनाओं से नहीं जुड़ पाते हैं. इसी को देखते हुए जिस वॉर रूम की शुरुआत की गई है. इस काम के लिए राज्य सरकार पहली बार एक्सपर्ट की सेवा लेगी.

 

एक्सपर्ट का होगा ये काम

 

मान लीजिए कि अगर सरकार ने बजट में किसी भवन निर्माण की घोषणा की है तो उसे जल्दी से पूरा करने में कैसे आगे बढ़ा जा सकता है, ये अब एक्सपर्ट बताएंगे. मकसद भी यही है कि घोषणा का तत्काल इम्प्लीमेंट किया जाए. कार्मिक विभाग ने सोमवार को 239 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. इसके अलावा 3 आईएएस के स्थानान्तरण की भी सूची जारी की है. इसमें आईएएस राम प्रकाश को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम और पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) पाली का स्थानान्तरण संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर के रिक्त पद पर किया गया है.

 

आईएएस हेमंत कुमार गेरा बने प्रमुख शासन सचिव

 

इनके अलावा आईएएस हेमंत कुमार गेरा का नवीन पदनाम प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग और सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैरेज और नागरिक उड्डयन विभाग, राजस्थान, जयपुर के स्थान पर प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग में किया गया है. आईएएस जितेंद्र कुमार उपाध्याय के शासन सचिव, सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैरेज और नागरिक उड्डयन विभाग जयपुर से संभागीय आयुक्त, जोधपुर के पद पर किया गया है.

 

ये भी पढ़ें-