Rajasthan News: आज जयपुर के भांकरोटा में सचिन पायलट (sachin pilot ) के 'जन संघर्ष' यात्रा के अंतिम दिन कई मंत्रियों और विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी है. इस दौरान अशोक गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (rajendra singh gudha) का कहना है कि हमारी सरकार का एलाइनमेंट खराब हो गया है. उनका कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार के उन सभी मानकों को पूरा कर चुकी है, जो देश में हो चुके हैं. उन्होंने कहा कर्नाटक में भाजपा की 40 परसेंट कि करप्शन की सरकार के आगे भी यहां की सरकार जा चुकी हैं.
मंत्री गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री आपने भाजपा के विधायकों का हेलीकाप्टर क्यों वापस लौटाए. गुढ़ा ने यह भी कहा, "बीजेपी के विधायकों को खरीदने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किये. हमारे पास पूरा सबूत है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार में जो काम होना चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है." उन्होंने आज जयपुर में सचिन पायलट के सामने मंच पर यह भी कहा " मंत्री शांति धारीवाल के ऑफिस से कोई भी फाइल बिना भ्रष्टाचार के आगे नहीं जाती है." उन्होंने कहा कि मंत्री धारीवाल राजस्थान की जनता प्यासी है उसे पानी पिलाओ.
विधायक ने कहा-हम कुर्बानी के लिए तैयार हैं
वहीं विधायक मुकेश भाकर ने कहा, "हम इस लड़ाई में जो भी कुर्बानी देनी है देने को तैयार हैं, लेकिन नौजवान और युवकों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा. जब हम चुनाव में वोट मांगने जायेंगे तब लोग हमसे जवाब मांगेगे. जिन्हें सुनना नहीं है उनसे कोई नहीं पूछेगा. लेकिन, सचिन पायलट से लोग सवाल करेंगे. क्योंकि, पिछली बार सचिन पायलट ने घर-घर जाकर नौजवानों से मुलाकात की और उन का विश्वास भी जीता है. नौजवान पूछेगा कि जब पेपर लीक हो रहा था तो पायलट कहां थे ? इसलिए हम अब उन बातों का जिक्र कर रहे हैं."
सोलंकी ने कहा-सीएम कब बनाओंगे
चाकसू के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि आखिर कब सचिन पायलट को सीएम बनाओंगे यह बता दो. अशोक गहलोत के पैसे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पायलट को सीएम बना दो पैसे दे दूंगा. हम जिसके चेहरे पर हम चुनाव जीते हैं उस चेहरे को खराब नहीं होने दूंगा.
ये भी पढ़ें