Rajasthan News: राजस्थान के बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा की लाल डायरी मामले से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं इस बीच राजेंद्र गुढ़ा ने राहुल गांधी के लोकसभा में बोलने नहीं देने के आरोप का जिक्र करते हुए बयान दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.


राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "राहुल गांधी बोलते हैं, मेरा माइक बंद कर दिया, मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया. आपका तो माइक बंद किया लेकिन मुझे तो बैठने के लिए तक सीट नहीं दी. मुझे मंत्री पद से बर्खास्त कर यह तक नहीं बताया कि मुझे बैठना कहां है." 


वहीं उधर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा की लाल डायरी को बीजेपी की साजिश बताया है. उनका कहना है कि ये बीजेपी की साजिश है और दुर्भाग्य से हमारा एक साथी राजेंद्र गुढ़ा इसमें शामिल हो गया. 


 




कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 27 जुलाई को सीकर में बोलने के लिए कुछ नहीं है और इसीलिए ये लाल डायरी का माहौल बनाया गया है. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी इस लाल डायरी का जिक्र जरूर करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को सीकर में सभा को संबोधित करेंगे.


गौरतलब है कि गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा में 'लाल डायरी' को लेकर हंगामा किया और उसके बाद 'धक्का-मुक्की व असहज' दृश्यों के बाद उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले शुक्रवार शाम को उन्हें सैनिक कल्याण राज्यमंत्री पद से बर्खास्त किया गया था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कांग्रेस विधायकों के आवास का घेराव करेगा बीजेपी महिला मोर्चा, गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन