(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश...', भीलवाड़ा कोयला भट्टी कांड पर राजेंद्र गुढ़ा का गहलोत के मंत्री पर तंज
Rajendra Singh Gudha News: राजेंद्र गुढ़ा ने भीलवाड़ा में हुए तंदूर कांड को लेकर गहलोत सरकार पर एक बार फिर जोरदार हमला बोल दिया है. उन्होंने शांतिलाल धारीवाल के बयान को लेकर तंज कसा है.
Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले लाल डायरी को लेकर सियासत का तापमान बढ़ाने वाले गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लगातार गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. वहीं अब राजेंद्र गुढ़ा ने भीलवाड़ा मामले को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. गुढ़ा ने शांति धारिवाल के राजस्थान मर्दों का प्रदेश वाले बयान को लेकर भी तंज कसा है.
दरअसल, भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी तहसील की पंचायत गिरिडीया के नरसिंहपुर गांव में दिनदहाड़े जंगल में बकरियां चराने गई. 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हवस के भूखे भेड़ियों ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए. गैंगरेप करने के बाद सबूत मिटाने के लिए. नाबालिक बच्ची को कोयले की धधकती भट्टी में जिंदा जला दिया.
इस घटना ने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भीलवाड़ा में हुए तंदूर कांड को लेकर गहलोत सरकार पर एक बार फिर जोरदार हमला बोल दिया है. शांतिलाल धारीवाल के उस विवादित बयान को लेकर तंज कसा है जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. गुढ़ा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी तहसील की पंचायत गिरडिया के नरसिंहपुरा गांव में दिन-दहाड़े जंगल में बकरिया चराने गई एक 14 साल की नाबालिग बेटी का 4-5 लोगों ने मिलकर रेप करके जिंदा कोयले की धधकती भट्टी में डाल दिया. बिटिया का 80% तक शव जल गया है."
यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है
राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि किसी भी तरह के नाबालिग बच्चों और रेप पीड़िता का नाम व फोटो उजागर नहीं किया जा सकता है. इस तरह के कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध किशोर न्याय दंड प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाती है. इसमें सजा का प्रावधान है. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो- दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप हत्याकांड में पीड़िता का नाम व फोटो आज दिन तक उजागर नहीं किया गया है. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं कानून का शिकंजा भी कसा जा सकता है.
विधानसभा में खूब हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि गहलोत सरकार के मंत्री शांतिलाल धारीवाल प्रदेश में बढ़ते महिलाओं के विरुद्ध अपराध को लेकर विधानसभा में अपना जवाब दे रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि मर्दों का प्रदेश है, इसलिए यह घटनाएं हो रही है. इस विवाद के बाद मंत्री शांतिलाल धारीवाल विपक्ष के निशाने पर आ गए विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Bhilwara: बच्ची को न्याय दिलाने के लिए कोटड़ी पुलिस थाने में धरना जारी, मोबाइल टॉवर पर चढ़े दो प्रदर्शनकारी