Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) जीतने के लिए तैयारियों में जुट चुकी है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने कमान संभालते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों के दौरे शुरू कर दिए हैं.इसी कड़ी में बीजेपी जनता से अपना सीधा जुड़ाव स्थापित करने के लिए महा-जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर चुकी है.

 

महा-जनसंपर्क अभियान की इस कड़ी में जोधपुर (Jodhpur) के संसदीय क्षेत्र शेरगढ़ और विधानसभा क्षेत्र के बालेसर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 28 जून को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. बता दें कि जोधपुर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का गृह जिला है. ऐसे में राजनाथ सिंह के दौरे पर कांग्रेस की भी नजर रहेगी.

 

जोधपुर के सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा अन्य बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस महा-जनसंपर्क अभियान की व्यवस्था की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को सौंप दी गई है. संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी ने महा-जनसंपर्क अभियान के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की होने वाली सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता को आने का न्योता दिया है. इसके सभी मंडलों में बैठके कर आमजन को आमंत्रित करने का दायित्व सौंपा गया. 

 

राजनाथ सिंह के दौरे से पहले जोधपुर बीजेपी की अहम बैठक
इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी जोधपुर शहर, जोधपुर देहात दक्षिण और देहात उत्तर के पदाधिकारी, मंडल और मोर्चा अध्यक्ष और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. ज़िला संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, विधायक सूर्यकांता व्यास, भैराराम सियोल, मनोहर पालीवाल ने सभा में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को आने का न्योता दिया है.