Rajasthan News: देव उठनी ग्यारस के बाद से शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन कुम्भलगढ़ (Kumbhalgarh) में एक ऐसी शादी हुई जिसे देख हर कोई दंग रह गया. इस शादी में दूल्हा और कोई नहीं गोपाल ठाकुरजी थे और दुल्हन तुलसीजी थी. सोमवार को एकादशी के दिन यह शादी सम्पन्न हुई. वहीं इस शादी की चारों तरफ चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि शादी पूरे रीति रिवाज से शाही अंदाज में हुई. चार दिन की शादी में वह सभी कार्यक्रम हुए जो हिन्दू रीतिरिवाज में होते हैं.
नेत्रहीन बहन के कहने पर कराई शादी
यह शादी राजसमन्द जिले के केलवाड़ा निवासी दो भाई प्रकाश कजोडिमल सोनी और विनोद सोनी ने कराई. शादी कराने के पीछे का कारण दोनों भाईयो की नेत्रहीन बहन हैं. नेत्रहीन बहन के पति का सालों पहले निधन हो गया था. इसके बाद से बहन ठाकुरजी की भक्ति में लीन थी. बहन ने ही बोला था कि तुलसी-ठाकुरजी का विवाह करवाना है. इसके बाद यह विवाह दोनों भाईयों ने करवाया. लोगों का कहना है कि शादी भी शाही तरीके से हुई जिसमें करीब 15 लाख रुपये खर्च हुए.
सूरत से आई बारात
शादी की शुरुआत देव उठनी ग्यारस से हो गई थी. इसमें गणपति पूजन, हल्दी की रस्म की गई और मायरा भी भरा गया. चार दिन की शादी पूरे ठाट से की गई. इन भाईयों में एक भाई का सूरत में ज्वैलरी का व्यापार है, तो ठाकुरजी की बारात गुजरात के सूरत से आई. वहीं लग्जरी कार में ठाकुरजी की बारात आई और ठाकुरजी का सभी घरातियों ने मिलकर स्वागत किया. वहीं ठाकुरजी को लग्जरी कमरे में बैठाया गया जहां उन्होंने आराम किया. इसके बाद सभी शादी की रस्में हुईं. कुछ रस्मों में परिवार के लोग भावुक होकर रोने भी लगे.
गांव में भी निकली बारात
शाम को गांव में ठाकुरजी की बिन्दोली निकाली गई जिसमें सभी बाराती नाचते गाते हुए गांव में निकले. बारात गांव में बाजार, गली, मोहल्ले से निकली जो तीन घंटे तक रही. ऐसे में सभी साफे और शाही कपड़े पहने नाचते रहे. यही नहीं जहां से बारात निकली वहां लोग शामिल भी होते गए. खास बात तो यह कि दोनों सोनी भाईयों ने 1000 लोगों के खाने की व्यवस्था भी की थी. साथ ही बाहर से आए लोगों के लिए तीन से ज्यादा होटल बुक किया गया था. खाना भी शाही अंदाज में रखा गया था.
Udaipur News: 46 नाबालिग बेटियों की ट्रैफिकिंग का मामला आया सामने, राजस्थान बाल आयोग का खुलासा