Raju Theth Murder: आनंदपाल और बलबीर कैसे बने राजू ठेहट के जानी दुश्मन, पढ़िए इनसाइड स्टोरी
Rajasthan Crime: गैंगस्टर राजू ठेहट की राजस्थान के सीकर में आज दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.
Rajasthan Gangster Raju Theth Death: गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Theth) की राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में आज दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और इसे गैंगस्टर आनंदपाल (Anandpal) और बलबीर (Balbir) की हत्या का बदला बताया है. इस हत्या कांड के बाद अब इन तीनों की दोस्ती-दुश्मनी के किस्से सामने आ रहे हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ कि आनंदपाल और बलबीर राजू ठेहट की जाने के दुश्मन बन गए. आइए जानते हैं...
कभी जिगरी दोस्त हुआ करते थे राजू और बलबीर
राजू ठेहट अपराध की दुनिया में 1995 में आया था, उसी बीच उसकी मुलाकात 1997 में बलबीर बानूड़ा से हुई. दोनों एक ही कारोबार से जुड़े थे. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन साल 2005 में बलबीर के साले की हत्या ने पूरी कहानी ही पलट दी. दरअसल, बलबीर के शराब के ठेके पर बैठने वाले विजयपाल का राजू ठेहट विवाद हो गया और इसम राजू ठेहठ ने विजयपाल की हत्या कर दी. विजयपाल बलबीर का साला था.
बलबीर के साले की हत्या ने बदल दी पूरी कहानी
यहीं से बलबीर और राजू की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. इसके बाद बलबीर ने अपना गैंग बनाया. बलबीर के गैंग में आनंदपाल भी शामिल हुआ. बलबीर गैंग ने इसी बीच राजू के करीबी गोपाल फोगाट की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों गैंग में दुश्मनी और पैनी होती चली गई. साल 2014 में राजू ठेहट पर हमला हुआ और कुछ ही दिनों बाद आनंदपाल और बलबीर पर हमला हुआ. इस हमले में बलबीर की मौत हो गई. इसके बाद साल 2017 में आनंदपाल पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. बलबीर के गैंग में बलबीर की हत्या की आग जल रही थी. आखिरकार आज बलबीर गैंग ने राजू ठेहट को ढेर कर दिया.
आनंदपाल ने खाई थी राजू को मारने की कसम
जानकारों की मानें तो गैंगस्टर आंनदपाल ने राजू ठेहट को जान से मारने की कसम खाई थी. यह घटना तब की है जब बीकानेर जेल में ठेहट के कहने पर बलवीर बानुडा और आनंदपाल पर हमला हुआ था. इस हमले में आनंदपाल बच गया था लेकिन उसने राजू ठेहट को मौत के घाट उतारने की कसम खा ली थी. इसके बाद दोनों गैंगों में खूब गैंगवार हुए. आनंदपाल तो राजू को मार नहीं पाया लेकिन उसके गैंग ने आज उसकी कसम पूरी कर दी.
आंनदपाल का गैंग फिर हुआ सक्रिय
गैंगस्टर आंनदपाल के एन्काउंटर के बाद से माना जा रहा था कि सब सब कुछ शांत हो चुका है लेकिन राजू ठेहट की हत्या के बाद से फिर सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक बार फिर गैंगवार बढ़ सकती है. 'अपने दुश्मनों से जल्द मुलाकात करेंगे' कहकर रोहित गोदारा ने इस बात को और बल दे दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने फेसबुक पर राजू की हत्या को लेकर नाराजगी जाहिर की है और उन्होंने भी बदला लेने की बात कही है. राजू कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था.
यह भी पढ़ें: