Rakesh Tikait: राजनीति में एंट्री को लेकर राकेश टिकैत ने दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान किंग नहीं किंग मेकर होता है. उन्होंने कहा कि किसान किसी भी राजनीतिक दल की सरकार बना सकता है और किसी भी राजनीतिक दल को सत्ता से बाहर भी कर सकता है.
Rajasthan News: किसान नेता राकेश टिकैत ने आज भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के किसानों की जो मांग थी वह पूरी हो गई और किसानों की जीत हो गई है. हमें चुनाव लड़ना नहीं है बल्कि सड़कों पर आंदोलन करना है. टिकैत ने कहा आगे कहा कि किसान किंग नहीं बल्कि किंग मेकर होते हैं. किसान जिसको चाहेगा उसकी ही सरकार बनेगी. किसानों को जो नजरअंदाज करेगा वह सत्ता के गलियारों से हमेशा दूर रहेगा. किसानों के एकजुटता और सरकार के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहने के कारण ही तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया है.
बीजेपी के रंग की साफा देख भड़के मंत्री
दरअसल महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर आज राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा लोहागढ़ किले के अंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह जो भरतपुर रियासत और महाराजा सूरजमल के वंशज हैं उन्होंने सभा को संबोधित किया.सभा के संबोधित करते हुए उन्होंने उस समय नाराजगी जताई जब उन्होंने देखा कि कार्यक्रम में पर्यटन विभाग ने लोगों को जिस रंग का साफा पहनाया गया है उस रंग का प्रयोग बीजेपी करती है. इसको देखकर मंत्री जी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे.
दोबारा न हो ऐसी गलती
वहीं मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कार्यक्रम के दौरान पहनाए गए साफे के रंग को लेकर नाराज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा लोगों को जो साफा पहनाया गया है उसका रंग बीजेपी का रंग है. इसलिए अगली बार ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए बल्कि जो भरतपुर रियासत का जिस रंग का साफा था उस रंग के साफा लोगों को पहनना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Omicron Cases in Rajasthan: राजस्थान में ओमिक्रोन के 21 नए मामले, जानें राज्य में अब तक कितने केस मिले
Jaipur News: विदेश से ट्रिमर में छुपा कर ला रहा था 25 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट ऐसे हुआ खुलासा