Rajasthan: राखी गौतम को बनाया प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष, चुनाव से पहले पार्टी ने किया बदलाव
Rajasthan News: कांग्रेस ने राजस्थान समेत आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा में नई प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की है. राजस्थान में ये जिम्मेदारी राखी गौतम को सौंपी गई है.
Rajasthan Pradesh Mahila Congress: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने राखी गौतम को प्रदेश महिला कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है. पार्टी ने राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा में नई प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की है.
वहीं ये जिम्मेदारी मिलने के बाद राखी गौतम ने एबीपी लाइव से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे महिलाओं की सुरक्षा और उनके की लड़ूंगी. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनाए जाने पर राखी गौतम ने आलाकमान का धन्यवाद किया.
राखी का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा है कि हमारे जैसे कार्यकर्ता को पद मिलना अच्छा संकेत हैं. बता दें कि राखी कोटा दक्षिण से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. साल 2018 में उन्हें 75000 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहीं थी. राखी पहले पार्षद भी रहीं हैं. राखी गौतम कोटा के वार्ड 22 से पार्षद भी रही हैं. उसके बाद प्रदेश की टीम में कई पदों पर रही हैं. दो साल पहले सचिव भी रह चुकी हैं. अभी उन्हें प्रदेश महासचिव बनाया गया था. जिम्मेदारी के साथ-साथ कई सारे संकेत देने की तैयारी की गई है पार्षद के बाद अध्यक्ष बनाने तक का सफर इनका काफी संघर्षपूर्ण रहा. 2018 के चुनाव भले हार गईं थी लेकिन इन्हें पार्टी में जगह मिलती रही.
ब्राह्मण वोटर्स पर पूरा फोकस
राखी गौतम को अध्यक्ष बनाने के साथ पार्टी ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि ब्राह्मणों को पार्टी में तरजीह दी जा रही है. कोटा रीजन में ब्राह्मणों की बड़ी संख्या है और जहां से खुद राखी गौतम चुनाव हार गईं थी, वहां से संदीप शर्मा विधायक बने थे. ऐसे में माना जा रहा है कोटा, जयपुर, अलवर, जोधपुर तमाम उन जिलों में एक बड़ा संकेत देने का प्रयास है. अभी तक रेहाना रियाज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं. जो महिला आयोग की अध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें