Udaipur News: उदयपुर में 5 दिन में आए रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक, हुआ 100 करोड़ का कारोबार
Udaipur News: कोरोना से पहले भी 5 दिन में 100 करोड़ का कारोबार हुआ था. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 13 से 15 अगस्त तक यानी महज 3 दिन में 27900 पर्यटक अकेले सिटी पैलेस पहुंचे
Udaipur News: दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में राखी के दिन दिवाली दिवाली हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इतिहास में पहली बार महज 5 दिन में यहां 60 हजार पर्यटक पहुंचे, जिनसे 100 करोड़ रुपए के करीब के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है. लगातार पांच दिनों की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर पहुंचे. खास बात यह थी कि अच्छी बारिश के कारण सभी जलाशय फुल हो गए है. फतहसागर और पिछोला झील के ओवर फ्लो ने उदयपुर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए. इसी कारण हजारों की संख्या में पर्यटक आए. अभी सीजन का समय है, जिससे और भी पर्यटकों के आने की पूरी संभावना है.
होटल में कमरे फुल रहे, एडवांस रही बुकिंग
11 अगस्त को राखी, फिर लंबे वीकेंड और उसके बाद स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी. इन 5 दिन में आए पर्यटकों से 1000 से ज्यादा छोटे-बड़े होटल रिसोर्ट के 3000 कमरे पैक थे. किसी ने एक दिन के लिए बुकिंग की और एक दिन और रुकना चाहता था, लेकिन अगली बुकिंग के चलते होटल खाली करना पड़ा. इतना ही नहीं फतेहसागर में बोटिंग के लिए डेढ़ घंटे की वेटिंग थी और वाहनों को भी जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा.
दीवाली जैसा माहौल
दिवाली की छुट्टियों में भी यही स्थिति होती है. कोरोना से पहले भी 5 दिन में 100 करोड़ का कारोबार हुआ था. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 13 से 15 अगस्त तक यानी महज 3 दिन में 27900 पर्यटक अकेले सिटी पैलेस पहुंचे. सहेलियों की बाड़ी में दो दिन में 8276 और सज्जनगढ़ पर 5818 पर्यटक पहुंचे. यानी सिर्फ तीन पर्यटन स्थलों पर 41994 पर्यटक पहुंच गए. इससे पहले के दो दिनों में ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया था.. ऐसे में अनुमान है कि लगातार 60 हजार पर्यटक उदयपुर भ्रमण पर रहे. यहां गुजरात के अलावा, दिल्ली, मुंबई, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, चेन्नई, पंजाब हरियाणा तक के पर्यटक घूमने आए.
यह भी पढ़ेंः
Janmashtami 2022: कान्हा को माखन मिश्री का भोग चढ़ाने से होता है ये फायदा, इस मंत्र का भी करना होगा 11 बार जापJ