Udaipur: झीलों की नगरी में इस बार पर्यटकों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, आए इतने हजार टूरिस्ट्स
Rajasthan News: सरकार के मुताबिक आने वाले कुछ समय में स्कूलों के वैकेशन होने वाले हैं. ऐसे में उदयपुर में समर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभाग की तरफ से काम किया जा रहा है.
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी सुंदरता के लिए विश्व में प्रसिद्ध है. यहां हर साल लाखों की संख्या में देश और विदेश से पर्यटक आते हैं. विदेशी पर्यटक कोरोनाकाल के कारण 1000 के अंदर ही सिमट कर रह गए थे. जिसमें 2 साल तक 2021 और 2022 में काफी कम संख्या में आए थे, लेकिन 35 महीने बाद फरवरी में विदेशी पर्यटकों की फिर से बाहर आई है. यही नहीं डोमेस्टिक पर्यटक यानी घरेलू यात्रियों की बात करें तो फरवरी में देश के अलग-अलग हिस्से से इतनी संख्या में पर्यटक आए कि उन्होंने पिछले 14 से ज्यादा सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
खास बात यह है कि मार्च महीने में उदयपुर में बड़े फेस्टिव होते हैं, ऐसे में आधा महीने बीत जाने के बाद यहां पर्यटकों की आवाजाही बनी हुई है और इस पूरे महीने में भी रिकॉर्डतोड़ पर्यटक होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
इतने पर्यटक आए उदयपुर में
उदयपुर में पर्यटकों ने फरवरी महीने का अब तक का सबसे ज्यादा पर्यटक आने का रिकॉर्ड तोड़ा है. यहां विदेशी पर्यटकों की बात करें तो 15,000 से ज्यादा आए हैं, वहीं 2021 और 2022 की बात करें तो 341 और 1185 ही आए थे. इससे पहले जरूर विदेशी पर्यटक 20 हजार पर आ चुके हैं. वहीं डोमेस्टिक टूरिस्ट की बात करें तो यहां फरवरी महीने में 14 हजार से ज्यादा पर्यटक अलग-अलग राज्यों से आए हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा फिगर है. इतनी संख्या में फरवरी महीने में कभी पर्यटक नहीं आए हैं.
समर वैकेशन में बढ़ेंगे टूरिस्ट
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आने वाले कुछ समय में स्कूलों के वैकेशन होने वाले हैं. ऐसे में उदयपुर में समर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विभाग की तरफ से काम किया जा रहा है. इसमें लगातार प्रचार और प्रसार भी किया जा रहा है. सबसे बड़ा उदाहरण देख सकते हैं कि बर्लिन में हाल ही में हुए कार्यक्रम में उदयपुर की खूबसूरती को काफी सराहा गया था. इसी प्रकार से देश स्तर पर भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं. यही नहीं मार्च के अंतिम सप्ताह में उदयपुर में बड़े इवेंट होने वाले हैं. अभी उन्हीं की तैयारियां की जा रही है. इन इवेंट बेबी काफी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: मेधावी छात्राओं को अशोक गहलोत सरकार का तोहफा, इस योजना के तहत फ्री मिलेंगी स्कूटी