Gold Recovered In Kota: राजस्थान के कोटा में आरपीएफ इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का 10 किलो 500 ग्राम सोना और 26 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. सोना और नकदी निजामुद्दीन से मुंबई ले जाया जा रहा था. रेलवे इंटेलिजेंस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्हें कार्रवाई के बाद आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के कारण इन दिनों आरपीएफ द्वारा विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आरपीएफ के जवान निजामुद्दीन में मौजूद थे.
मिशन सतर्क के तहत रेल सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से कार्य कर अनैतिक गतिविधियों के विरूद्ध नियमित कार्रवाई कर रहे है जोकि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सराहनीय है. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी के मागदर्शन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ए नवीन कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सघन अभियान चल रहा है, जिसके तहत 26 अक्टूबर को रेल सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा कोटा टीम के निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्यवाई करते हुए बडी मात्रा में सोना व नकदी बरामद की है.
दिल्ली से टीम कर रही थी पीछा, बैग में भरा था सोना
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी क्रमांक 12954 राजधानी एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन से कोटा मध्य चेकिंग के दौरान उक्त गाड़ी में 2 व्यक्तियों व 1 उनके सहयोगी को लगभग 10.700 किलोग्राम सोना जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 6,61,59,050- रुपए व 26,00,000 रुपए नकदी बरामद किया अर्थात कुल 6,88,59,050 रुपए कीमती सोना एवं नगद सहित बरामद हुआ.
पकड़े गए तीनों आरोपी हैं भाई
पकड़े गए तीनों आरोपियों में दिलीप भाई, निवासी-महाराष्ट्र, प्रीतेश कुमार, निवासी- राजस्थान व जितेन्द्र, निवासी-महाराष्ट्र है. तीनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए आयकर निदेशक (अन्वेषक), कोटा को सुपुर्द किया गया है. कुल कीमत का निर्धारण इनकम टैक्स विभाग कोटा के अधिकारी बी.एल.मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा वैल्यूएशन किया गया.