राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) 2021 का लेवल टू का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. राजस्थान गवर्नमेंट (Rajasthan Government) ने रीट 2021 (REET 2021) परीक्षा के दूसरे लेवल के एग्जाम को पेपर लीक होने के कारण कैंसिल कर दिया है. अब रीट की लेवल टू की परीक्षा तय तारीख पर आयोजित नहीं की जाएगी. राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस बाबत घोषणा की और बताया की परीक्षा अब तय समय पर आयोजित न होकर कुछ समय बाद आयोजित की जाएगी.


क्या कहा चीफ मिनिस्टर गहलोत ने –


इस बारे में राजस्थान के चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है.  लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी. अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी. युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है’.


पेपर लीक मामले की हो रही है जांच –


इस बारे में बात आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) 2021 की रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रहा है. हाल ही में पुलिस एसओजी ने परीक्षा पेपर लीक मामले में रीट जयपुर के जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया था.



दो दिन पहले हुआ था पेपर लीक –


बता दें की रीट परीक्षा 2021 का पेपर एग्जाम से दो दिन पहले लीक हुआ था. राजस्थान पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक महिला भी शामिल थी. अभी मामले की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें:


सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा 


Delhi Schools: दिल्ली के पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर, कोविड नियमों के चलते स्कूलों में हो सकता है ये बड़ा बदलाव