Rajasthan News: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति अन्य धर्म का प्रचारक बन गया और पत्नी को धर्म परिवर्तन करने पर जोर देने लगा. पत्नी के मना करने पर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे तीन बच्चों के साथ छोड़ दिया. पत्नी ने एसपी आमिति सिंह के सामने पेश हुई. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 
  

 

दरअसल, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ की रहने वाली महिला इजू ने एसपी को दिए परिवाद में बताया कि पति कमलेश के साथ 8 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद  2 पुत्र और एक पुत्री ने जन्म लिया, जो कि 7 साल इशाक, 4 साल की सारा और 2 साल का एमु है. 3 साल पहले पति कमलेश पादरी के रूप में कान करने लगा और गांव-गांव जाकर लोगों को धर्म अपनाने का प्रचार करने लगा. मुझे धर्म बदलने की कहा तो मैंने ने इनकार कर दिया. इसके बाद वह रोजाना मारपीट करने लगा और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा. कहने लगा कि मैं पादरी का काम करता हु तो पत्नी भी धर्म प्रचार करने वाली होनी चाहिये.

 

पत्नी ने बताया कि जब कई बार कहने पर मैं नहीं मानी तो मुझे रखने के लिए रुपए की मांग करने लगा. पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो पैसे नहीं देने की कहा तो भी मारपीट की और दूसरी पत्नी लाने की बात कही. फिर मैंने पाटन पुलिस थाने में रिपोर्ट दी. फिर पंचों के बीच समझौता हुआ कि मारपीट नहीं करेगा और दूसरा विवाह नहीं करेगा. इसके बाद 10 दिन सही रहा और फिर मारपीट करने लगा. रिपोर्ट में महिला ने कार्रवाई की मांग की.

 

वहीं इस मामले में बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह से बात करने के लिए कॉल किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. हालांकि राजस्थान पुलिस ने इस मामले में अपने ट्वीटर हैंडल से बांसवाड़ा पुलिस से जवाब मांगा तो, बांसवाड़ा पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से जवाब दिया कि सूचना संबंधित थाने पर भेज जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है लिखा है. 

 

ये भी पढ़ें