Monkeypox in Rajasthan: राजस्थान में मंकीपॉक्स को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है. दरअसल यहां मंकीपॉक्स बीमारी के दोनों संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


दोनों मरीजों को मिली छुट्टी
अजीत सिंह ने बताया कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले दोनों मरीजों में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उन्हें संस्थान से छुट्टी दे दी गई और घर भेज दिया गया है. बता दें कि किशनगढ़ के 20 साल के युवक को और भरतपुर के एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स बीमारी के संदिग्ध लक्षण होने पर संस्थान में रेफर किया गया था.


'निपटने के लिए सरकार तैयार'
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार पहले ही कह चुकी है कि हम मंकीपॉक्स से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने हाल ही में कहा था राजस्थान में मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि राजस्थान सरकार मंकीपॉक्स से निपटने के लिए तैयार है.


गौरतलब है कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले 20 साल के एक युवक को रविवार रात को किशनगढ़ से यहां भेजा गया. उसे संस्थान के मंकीपॉक्स इलाज के लिए बने स्पेशल वार्ड में निगरानी में रखा गया था और उसके सैंपल जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल और पुणे के नेश्नल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए थे. वहीं अब संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.


देश में बढ़ रहे मंकीपॉक्स के मामले
बता दें कि देश में मंकीपॉक्स के मामले बढ़कर आठ हो चुके हैं. मंगलवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और नया मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली में रह रहा एक नाइजीरियाई शख्स मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद देश में मंकीपॉक्स का ये 8वां और दिल्ली में तीसरा मामला है. 


ये भी पढ़ें


Monkeypox in Rajasthan: स्वास्थ्य मंत्री बोले- प्रदेश में मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं, निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार


Rajasthan News: महंगाई समेत इन मुद्दों पर को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, केंद्र के खिलाफ बोलेगी हल्ला