एक्सप्लोरर
Advertisement
Bharatpur News: 12 फीसदी आरक्षण के लिए हो रहा आंदोलन खत्म, मंत्री के आश्वासन के बाद घर लौटे आंदोलनकारी
Bharatpur Reservation Movement News: आंदोलनकारियों से बातचीत करने पहुंचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि आंदोलन की वजह से जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे जाम हो गया था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी.
Reservation Movement End in Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग के लिए पिछले 4 दिनों से सैनी, माली, कुशवाहा, मौर्य और शाक्य जातियों की तरफ से किया जा रहा आंदोलन खत्म हो गया है. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) की समझाइश के बाद आंदोलनकारी सहमत हो गए और उन्हें मांग पत्र सौंप कर आंदोलन को खत्म करने की घोषणा कर दी. भरतपुर के नदबई तहसील के अरौदा गांव के पास सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य जातियों के आंदोलनकारियों ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 12 जून से जयपुर-अगरा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर रखा था.
आंदोलनकारी जिस जगह पर आंदोलन कर रहे थे, वहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की गई थी. आंदोलन के खत्म होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने भी रहत की सांस ली है. इससे पहले राजस्थान सरकार की तरफ से आंदोलनकारियों से बातचीत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य और मौर्य समाज के लोग 4 दिन से आंदोलन कर रहे थे. ऐसे में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे जाम हो गया था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी.
मैं सिर्फ मैसेंजर का काम करूंगा: विश्वेंद्र सिंह
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा, "मैंने आंदोलनकारियों को कहा है कि आपकी जो मांग है, उनको मैं सीएम अशोक गहलोत के सामने पेश करूंगा. मैं झूठा आश्वासन नहीं दूंगा. मैं सिर्फ मैसेंजर का काम करूंगा." उन्होंने कहा कि इसके बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन को खत्म किया है, जो सराहनीय है. वहीं सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने कहा, "हमारी तीन मांगें हैं, एक तो हमारी इन जातियों को राज्य में 12 प्रतिशत आरक्षण मिले. दूसरा ये है कि आंदोलनकारियों पर लगे मुकदमे वापस लिए जाएं और तीसरा हमारी इन जातियों के लिए राज्य सरकार की तरफ से अलग से जन कल्याणकारी योजना शुरू हो." उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद हमने आंदोलन खत्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion