Bundi News: राजस्थान में पिछले 24 घंटों से प्रदेश के 1 दर्जन से अधिक जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. अक्टूबर महीने यह पहला बार होगा जब 24 घंटे से लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है.


मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर तक प्रदेश भर में बारिश की चेतावनी दी है.उधर बूंदी जिले में भी पिछले 24 घंटे से अधिक समय तक बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. यहां नवल सागर झील में पानी की लगातार आवक होने से प्रशासन ने चार गेटों को खोल कर पानी की निकासी की है. जिससे शहर के सदर बाजार सहित कई इलाकों की सड़कों पर पानी का उफान देखा जा सकता है. लगातार बारिश होने से जिले के गुढा बांध के भी प्रशासन ने 2 गेटों को 5 फिट तक खोल कर पानी की निकासी की है. गुढा बांध से पानी की निकासी होने के साथ ही अलोद सहित कई गांव में प्रशासन ने अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.




बारिश ने किसानों की तोड़ी कम


बारिश होने से भले ही आम जन को पिछले दिनों से हो रही गर्मी से निजात मिली हो. तापमान में गिरावट दर्ज हुई हो लेकिन जिले भर के किसानों के हाल इस बारिश के बाद बेहाल हो गए हैं. यहां सरसों, मक्का सहित कई फसलें बर्बाद हो गई.


किसान इन दिनों फसलों की कटाई कर रहे थे. आसमान से बरसी आफत ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. किसान हुकम चंद सैनी ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व भी बारिश से मक्का सहित कई फसलें खराब हो गई थी. बची हुई फसलों को किसान इन दिनों कटाई कर रहे थे कई जगहों पर फसलों को काटकर मंडी ले जाने की तैयारी की गई थी. लेकिन पिछले 24 घंटों के बीच हुई भारी बारिश से और सभी फसलें खराब हो गई.दाना अंकुरित हो जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ. 


फसल नुकसान के लिए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करें किसान


जिले में शनिवार 8 अक्टूबर को सुबह तक बूंदी में 50, तालेड़ा में 17, केशोरायपाटन में 24, इंद्रगढ़ में 33, नैनवा में 56 एवं हिंडोली में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जिले में असामयिक वर्षा होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं फसल खराब के मुआवजे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करें ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके. उपनिदेशक कृषि विस्तार रमेश चंद जैन ने बताया कि जिन कृषकों द्वारा फसल काट ली गई है एवं खेत में रखी हुई है वह फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज में शामिल है. खेत में काटकर छोड़ी हुई फसल कटाई के 14 दिन बाद तक बीमा कवरेज  शामिल रहती है.


किसान इसकी शिकायत बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002664141 पर फसल का बीमा होने पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या बीमा कंपनी के मेल pmfbyrajasthan@futuregenerali.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि जिले में व्यक्तिगत सर्वे के लिए अब तक 48403 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से 47731 का सर्वे किया जा चुका है. जिले की बीमा कंपनी फ्यूचर जनरली है एवं जिले के लिए अधिसूचित फसलें सोयाबीन, मक्का, तिल, धान, उड़द एवं बाजरा को शामिल किया गया है.


इन जिलों में बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, दौसा,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली,बूंदी, कोटा,झालावाड़,बारां,सवाईमाधोपुर,अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़,उदयपुर, चूरू, झुंझुनू, सीकर,नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश के दौर जारी रहने की भी संभावना है. इस दौरान जयपुर, अलवर, सीकर (दक्षिण-पूर्व) , नागौर(पूर्व) ,भरतपुर,दौसा जिलों कुछ इलाको में कहीं कहीं एक और दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है. 


यह भी पढ़ेंः


Kota News: अक्टूबर में सालों बाद खुले कोटा बैराज के गेट, 33 हजार क्यूसेक पानी की निकासी


Invest Rajasthan Summit: 'ग्रीन हाइड्रोजन नीति' लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा राजस्थान, उद्योग मंत्री ने किया ऐलान