Nagaur News: आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, सोपू गैंग पर शक
इससे पहले जयपुर के श्याम नगर इलाके से विधायक नारायण बेनीवाल की कार चोरी हो गई थी, जो बाद में जोधपुर के पास लावारिस मिली.
Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के विधायक नारायण बेनीवाल को धमकी भरा पत्र मिला है. विधायक नारायण बेनीवाल के नागौर स्थित आवास पर यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. इस पत्र में उनकी स्कॉर्पियो चोरी होने का भी जिक्र किया गया है. लेटर के आखिर जय सोपू लिखा है, जिसका बाद ये माना जा रहा है कि ये पत्र सोपू गैंग ने भेजा है. ये गैंस कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है. धमकीभरा पत्र मिलने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पत्र लिख दी गई धमकी
बेनीवाल को भेजे गए इस पत्र में लिखा गया, "गाड़ी गायब होने के दिन से ही तेरा उल्टा समय शुरू हो चुका है. अगर खुद को परिवार को बचा सको तो बचा लेना जल्दी ही तेरा काम तमाम करेंगे." इस मामले में बड़ी बात यह भी है कि जयपुर से चोरी हुई विधायक नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो तो मिल गई लेकिन उसमें रखा हुआ एक मोबाइल अभी तक नहीं मिला है. इसके बाद अब विधायक को धमकी से भरा पत्र मिला है.
बनाई गईं तीन टीमें
विधायक नारायण बेनीवाल को धमकीभरा पत्र मिलने के बाद नागौर एसपी राममूर्ति जोशी सहित जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह पत्र किसके जरिए भेजा गया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. एसपी राममूर्ति जोशी ने मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग जगह पर जाकर गहराई से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में एक टीम को बोरुंदा भेजा गया है, जहां पर नारायण बेनीवाल की चोरी हुई स्कॉर्पियो मिली थी.
कड़ियां जोड़ने में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी टीम को जयपुर में उस अपार्टमेंट में भेजा गया है, जहां से विधायक की स्कॉर्पियो चोरी हुई थी. तीसरी टीम विधायक नारायण बेनीवाल के आवास पर है. वह इस पूरे मामले में स्कॉर्पियो चोरी होने से लेकर उसके बोरुंदा में मिलने और अब धमकी भरा पत्र मिलने तक की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है.
हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस मामले पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "राजस्थान में लचर कानून-व्यवस्था के कारण अपराधी बेखौफ हैं. पूरे राज्य की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इसी कारण आए दिन जन-प्रतिनिधियों को भी धमकियां मिल रही हैं." उन्होंने ट्वीट कर कहा, "खींवसर विधायक को मिली धमकी की जानकारी संज्ञान में आते ही सुबह पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक नागौर से फोन पर बात की. साथ ही उन्हें मामले की तह तक जाकर हर कोण से जांच करने व ऐसे अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं."
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: पुराना वीडियो शेयर करने पर गजेंद्र सिंह शेखावत की सफाई, जानिए- क्या कहा?