Rajasthan Road Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले में आगरा - मुंबई नेशनल हाईवे पर वाटर वर्क्स चौराहे पर तेज गति से आते हुए डंपर ने एक टेम्पो में टक्कर मार दी. यह घटना आज सोमवार (22 मई) को दोपहर के समय  हुआ. इस घचना में एक महिला की मौत हो गई, तो वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई.जेसेही डम्पर की टेम्पो में टक्कर से टक्कर हुइ वैसे ही चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर वहां के स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, घटना के तुरत बाद ही लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दे दी. 
       
डम्पर द्वारा टेम्पो को टक्कर मरने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेन्स द्वारा सरकारी जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया. लगभग आधा दर्जन सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज जारी है. 
   
एक महिला की मौत  
बताया गया है की टेम्पो में सवार सभी महिलाएं उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनाहट की रहने वाली है. धौलपुर शहर में हुई गमी में शोक प्रकट करने के लिए आई थी. शोक प्रकट कर वापस अपने घर पिनाहट जा रही थी. उसी समय डम्पर ने उनके टेम्पो में टक्कर मार दी.  जिससे एक महिला जानकी देवी की मौत हो गई. लगभग आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.     

  


क्या कहना है पुलिस का 
धौलपुर कोतवाली थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया है की टेम्पो गलत दिशा में चल रहा था. तभी ग्वालियर की तरफ से आते डम्पर ने टेम्पो में टक्कर मार दी. जिसमे लगभग आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई एक महिला की मौत हो गई है. सभी महिलाएं उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की पिनाहट की रहने वाली है. धौलपुर किसी गमी में फिरने के लिए आई थी. मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है . डंपर और टेम्पो दोनों को कब्जे में ले लिया है. लेकिन दोनों के ड्राइवर अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए है . जिनकी तलाश की जा रही है . 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम गहलोत ने किया बड़ा एलान, राजस्थान में बनेगा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड