(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Accident: उदयपुर में ट्रेलर से टकराई पर्यटकों से भरी मिनी बस, एक परिवार के 17 लोग थे सवार, दो की मौत
Udaipur Road accident: यात्री माउंट आबू से घूमकर उदयपुर आ रहे थे, इस दौरान ये हादसा हो गया. इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Udaipur News: बारिश नजदीक आने से पहले ही पर्यटकों के आने की शुरुआत हो गई है लेकिन इसी में शुक्रवार देर रात एक दुखद खबर भी सामने आई. आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) से उदयपुर (Udaipur) आ रहे पर्यटकों से भरी मिनी बस का भीषण हादसा हो गया. हादसे इतना भीषण था कि पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. यहीं नहीं 6 घायलों की गंभीर स्थिति बनी हुई है और 9 को सामान्य चोटें आई है. घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है, पुलिस ने मौके पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.
एक ही परिवार 17 सदस्य सवार थे
जिस मिनी बस में हादसा हुआ उसमें एक ही परिवार के 17 सदस्य सवार थे. बताया जा रहा है कि यात्री सिरोही जिले के रहनें वाले हैं, लेकिन लंबे समय से सभी आंध्रप्रदेश में रह रहे थे. वह घुमने के लिए उदयपुर आए थे. माउंट आबू में घूमकर उदयपुर आ रहे थे तब ही रास्ते मे हाईवे पर यह हादसा हो गया. हादसे के वक्त चीखें सुनाई दी तो हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने मदद की और पुलिस को बुलाया.
ऐसे हुआ हादसा
हादसे वाली जगह उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में आती है. थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि रात को टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई की एनएच 27 उदयपुर-पिण्डवाडा पर मालवा का चौरा के आगे ढलान पर रात करीबन 12 बजे के आस पास एक मिनी बस व टेलर के मध्य एक्सीडेन्ट हो गया है. सूचना पर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंची जहां पता चला कि एक मिनी बस उदयपुर की तरफ जा रही थी जिसके अन्दर एक ही परिवार के कुल 17 लोग सवार थे. जो हाइवे पर रोड के किनारे खड़े एक खराब ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौराने ट्रेलर के पीछे टकरा गई.
मिनी बस में सवार 17 लोगों में से पिता 55 साल के आंध्र प्रदेश कन्नौज निवासी भरत और उनकी पुत्री 27 साल की अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद शवों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बेकरिया मोर्चरी में रखवाया गया. गंभीर रुप से घायल व्यक्तियो को बाद प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़े-
Udaipur Aravali Express: उदयपुर में 15 अगस्त से चलने वाली है बच्चों की ट्रेन, 80 प्रतिशत तक काम पूरा