Jodhpur News: जोधपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादेस में एक की मौत
जोधपुर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में एक की जान चली गई.
![Jodhpur News: जोधपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादेस में एक की मौत Rajasthan News road accident in Jodhpur speeding Bolero hit the bike one died ann Jodhpur News: जोधपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादेस में एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/13de37c0ce9608825c98ec4bbd909f64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: जोधपुर शहर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने कहर ढहा दिया इस दुर्गघटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया हैं वीडियो में तेज रफ्तार बोलेरो चालक की लापरवाही ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो भाइयों को टक्कर मार कर हवा में उड़ा दिया मोटर साईकल सहित दोनो भाई काफी दूरी पर जाकर गिरे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक भाई की मौत मौके पर ही हो गई यह टक्कर जहां पर हुई उस जगह की कुछ ही दूरी पर एक महिला खड़ी थी उसकी बाल-बाल बच गई
एक की गई जान
आप अगर जोधपुर की सड़कों से गुजर रहे हैं तो सड़कों से गुजरते समय सावधानी जरूर बरते नहीं तो किसी हादसे के शिकार हो सकते हैं जैसा आज बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में हुए हादसे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को हवा में उड़ा दिया इस भाई की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे भाई के क्षेत्र हुआ है दुर्घटनास्थल पर एक महिला भी खड़ी थी. जो पैदल ही सड़क क्रॉस करने कोसिस कर रही थी. इतने में बोलेरो ने बाइक को चपेट में ले लिया. मोटरसाइकिल व बोलेरो महिला के ठीक पास से निकले. दुर्घटना के वीडियो में महिला की जान कैसे बची
बोलरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बोरानाडा थाने में कार्यरत उप निरीक्षक धर्माराम ने बताया कि सांगरिया फांटा क्षेत्र के संतोष नगर निवासी 18 वर्षीय दुसाल खड़ेल पुत्र मनोहरलाल राव अपने बड़े भाई अजय राव के साथ सुबह मजदूरी करने के लिए घर से मोटरसाइकिल पर निकले थे. सुबह पौने नौ बजे पाल शिल्पग्राम क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के सामने डिवाइडर के बीच बने कट से सड़क क्रॉस करने लगे. इतने में बोरानाडा की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से आई बोलेरो ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक व दोनों भाई करीब दस-बारह फीट तक दूर जाकर गिरे. जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए. दुर्घटना करने वाले चालक ने बोलेरो रोकी और दोनों घायल भाइयों को एम्स ले गया, जहां इलाज के दौरान दुसाल की मृत्यु हो गई. जबकि पांव में फ्रैक्चर के चलते भाई अजय को भर्ती किया गया. पुलिस व परिजन एम्स पहुंचे, जहां मृतक के चाचा जसराज ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)