Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) में रोडवेज बस (Roadways Bus) और ट्रक (Truck) की भिड़ंत में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. यह हादसा (Accident) डाबी राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (National Highway 27) पर करौंदी चौराहा पर हुआ. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस ओवरटेक (Overtake) के प्रयास में चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी.
हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सूचना पर हाइवे एंबुलेंस और डाबी थाना पुलिस (Dabi Thana Police) मौके पर पहुंची. पुलिस और लोगों ने एक-एक कर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकलवाया. घायलों को एंबुलेंस से कोटा भिजवाया गया, जहां एमबीएस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस (Police) ने हादसे में जान गंवाने वाले युवक के शव को कब्जे में लेकर डाबी अस्पताल (Dabi Hospital) की मोर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया.
डाबी थानाधिकारी ने दी यह जानकारी
डाबी थानाधिकारी धर्मा राम चौधरी ने बताया, ''भीलवाड़ा डिपो (Bhilwara Bus Depot) की रोडवेज बस भीलवाड़ा से कोटा (Kota) की तरफ आ रही थी. बस डाबी थाना क्षेत्र के करौंदी चौराहे के पास बस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। तभी ट्रक चालक ने एकदम से ब्रेक लगा दिए. ऐसे में पीछे चल रही रोडवेज डिपो की बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक के पीछे जा भिड़ी. घायलों को हाइवे एंबुलेंस से कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.''
पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हादसे में 35 वर्षीय भीलवाड़ा निवासी सुरेश कंडारा की मौत हो गई जबकि भीलवाड़ा के मांडलगढ़ निवासी रामधन कंडारा पुत्र हीरा कंडारा, कोटा निवासी सुनील कुमार सिंधी और हसमतराम सिंधी घायल हो गए. इसी तरह प्रेम नारायण सोनी, संतोष बाई, सुरेश कुमार, पूजा अग्रवाल, सूर्या प्रताप, नीरज अग्रवाल समेत 12 लोग धायल हुए हैं. थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृतक सुरेश कंडारा और अन्य घायल बस की केबिन में ही बैठे हुए थे. बस जब ट्रक से टकराई तो चालक के दूसरी तरफ से ही टकराई. इससे केबिन में बैठे लोग घायल हो गए.
हादसे में घायल हुए शख्स ने यह कहा
हादसे में घायल हुए कोटा के सुनील कुमार ने बताया, ''हमारी बस ट्रक के पीछे चल रही थी. सड़क खाली थी. बस ने कई बार ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया. ऐसा लग रहा था कि ट्रक चालक बस को आगे निकलने नहीं दे रहा हो. रोडवेज बस चालक ने एक बार फिर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो अचानक से ट्रक ने स्पीड धीमी कर दी और इसी गफलत में हमारी बस ट्रक में जा घुसी.''
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान सरकार छात्राओं को दे रही फ्री साइकिल, योजना का लाभ पाने लिए बस करना होगा ये काम