Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर के नागतलाई इलाके में पांच अज्ञात लोगों ने एक आटा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने व्यापारी और उसके परिवार वालों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये नकद और करीब 45 लाख रुपये की कीमत का एक किलो सोना लूट लिया.
आयकर विभाग के अधिकारी बनकर की लूट
गलता गेट थाने के थानाधिकारी मुकेश कुमार खरदिया ने बताया कि पांच अज्ञात लोग बुधवार शाम को आयकर (आईटी) अधिकारी बनकर व्यापारी के घर में घुसे. उस समय व्यापारी की पत्नी, बेटा, बहू समेत पूरा परिवार घर में मौजूद था. पुलिस ने कहा कि लुटेरों ने व्यापारी सत्यनारायण तांबी के पोते को बंदूक के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और अलमारी की चाभी मांगी.
50 लाख कैश और सोना लूटा
थानाधिकारी ने बताया, "हमने आसपास के स्थानों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज ले लिए हैं और अपराधियों की तलाश की जा रही है. अपराधियों ने योजना को अंजाम देने से पहले व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई थी. प्राथमिकी के अनुसार, 50 लाख रुपये नकदी और 45 लाख रुपये का सोना लूटा गया है."
गोदाम के मजदूर भी संदेह के घेरे में
पुलिस ने कहा कि डकैत व्यापारी के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए. फोरेंसिक टीम ने बुधवार देर रात मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शहर की सीमाओं को सील कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. व्यापारी के आवास के पीछे दो दुकानें और एक गोदाम भी है. यह घटना तब हुई जब छह मजदूर और दो क्लर्क कार्यस्थल से चले गए. पुलिस ने कहा कि मजदूरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Kota Crime News: फलों का ठेला लगाने की बात पर हुआ झगड़ा, युवक ने चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट
Barmer News: बाड़मेर में जालोर जैसी घटना, सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने दलित बच्चे को पीटा