Rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) जिले में चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने एटीएम उखाड़ दिया. पुलिस से मिली जानकार के अनुसार बदमाशो ने वाहन (एसयूवी) की मदद से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एक एटीएम उखाड़ दिया और अपने साथ 12.1 लाख रुपये नकद ले गए. 


चौथ बरवाड़ा के थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात सरसोप गांव स्थित एसबीआई के एटीएम में हुई. जहां अज्ञात बदमाश एटीएम को उठा कर लेते गए.पुलिस ने बताया कि  एटीएम मशीन में कुल मिलाकर 12.10 लाख रुपये की नकदी थी.


सीसीटीवी के जरिए हो रही तलाश 


टीनू सोगरवाल ने बताया कि एसबीआई के बैंक प्रबंधन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. यह  मामला ‘चौथ का बरवाड़ा’ थाने में  दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.


इससे पहले  राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में इस महीने बदमाशों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर लुधावई टोल प्लाजा के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक  को लूटने की कोशिश की. हालांकि, बैंक के कर्मचारियों की बहादुरी और सतर्कता के चलते चारों बदमाश फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. इस बीच बदमाशों ने बैंक के मैनेजर पर सामने से दो फायर किए. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में बैंक मैनेजर मनोज गुप्ता बाल-बाल बच गए.


बैंक में सायरन बजते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई और जो ग्राहक बैंक में खड़े थे, भागने लगे. उनके साथ ही बैंक के मैनेजर मनोज गुप्ता भी बदमाशों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ लपके, जिससे बदमाश घबरा गए और वह बैंक के गेट से बाहर की तरफ भागे.


यह भी पढ़ेंः


Udaipur News: उदयपुर जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होने जा रहीं ये तीन फ्लाइट्स, जानें डिटेल


Kota News: IIT-NIT ज्वाइंट काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग खत्म, 23 सितंबर को शूरू होगा अगला राउंड