Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जंक्शन (Bharatpur Junction) पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का आयोजन किया गया, इसमें आरपीएफ ने बैंड (RPF Band) और स्क्रीन वॉल वीडियो शो (Screen Wall Video Show) के जरिये अपनी प्रस्तुति दी.
रेलवे सुरक्षा बल अमृत महोत्सव को पूरे देश में अलग-अलग तरीके से मना रहा है. इसके तहत रैलियों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे विभाग (Railway Department) के दिशा-निर्देशों का पालन पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. देश के कोने-कोने में कार्यक्रम आयोजित करने वाली आरपीएफ की टीम 14 अगस्त को दिल्ली (Delhi) पहुंचकर आजादी की वर्षगांठ पर रैली का समापन करेंगी.
रेलवे सुरक्षा बल किस तरह से लोगों की मदद करता है, यह महोत्सव के कार्यक्रमों के जरिये समझाया जा रहा है. कोटा रेल मंडल आरपीएफ द्वारा भी अन्य रेलवे स्टेशनों पर इसी तरह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. कोटा मंडल के रेल प्रबंधक ने बैंड और स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ें- Udaipur News: उदयपुर में 1200 पुलिसकर्मियों की निगरानी में मनेगी ईद, चप्पे-चप्पे पर तैनाती
इन जगहों से होते हुए आरपीएफ का ट्रक पहुंचा भरतपुर
बैंड और स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक कोटा से चलकर सवाई माधोपुर, महावीर जी, हिंडौन और बयाना होते हुए भरतपुर पहुंचा. बैंड और स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक के भरतपुर पहुंचने पर आरपीएफ निरीक्षक निहाल सिंह द्वारा स्टाफ समेत बैंड और स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक के साथ आए लोगों का स्वागत किया गया. इस मौके रैली द्वारा जन जागरण के कार्यों और आरपीएफ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, साथ ही स्टेशन पर प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नागरिकों का भी स्वागत और सम्मान किया गया.
भरतपुर जंक्शन के आरपीएफ निरीक्षक ने यह कहा
भरतपुर जंक्शन पर कार्यरत आरपीएफ निरीक्षक निहाल सिंह ने बताया की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जिसके लिए बैंड और स्क्रीन वॉल वीडियो ट्रक कोटा मंडल से रवाना होकर सवाई माधोपुर, महावीर जी, गंगापुर सिटी, हिंडौन और बयाना होते हुए आज भरतपुर पहुंचा, जिसका सभी आरपीएफ के जवानों ने स्वागत किया और लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे विभाग के सुरक्षा संबंधी पम्पलेट बांटे गए.
यह भी पढ़ें- Bundi News: बूंदी नगर परिषद बोर्ड मीटिंग में आपस में भिंड़े कांग्रेस-बीजेपी पार्षद, सभापति ने बीच में ही छोड़ी बैठक