Rajasthan News: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों को लेकर लगातार विपक्ष व सरकार के लोगों की बयानबाजी से सरकार की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. पेपर लीक मामले से आहत छात्र-छात्राओं के अभिभावक हताश और निराश हो चुके हैं. ऐसी ही एक हताश मां से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सामने हो गया. श्रीगंगानगर के जैतसर में गांव डाबला के गुरु जंभेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अशोक गहलोत का उस मां से सामना हुआ. 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पेपर लीक होने को लेकर बहुत अधिक गुस्से में दिखी.  


सीएम के सामने जमकर बरसी महिला
श्रीगंगानगर के जेतसर के गांव डाबला में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपने हाथों में लड्डू गोपाल लिए सीएम अशोक गहलोत से मिली. मुलाकात के दौरान पेपर लीक मामले से आहत बुजुर्ग महिला स्थानीय ग्रामीण भाषा में जमकर खरी-खरी सुनाने लगी. सीएम गहलोत ने भी महिला की पूरी बात सुनी. इस दौरान सीएम गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा भी मौजूद थे.


कुछ देर तक महिला सीएम अशोक गहलोत के सामने अपना दर्द बयान करती रही. उसके बाद जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री की सुरक्षा के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उनकी गाड़ी में बैठाकर रवाना किया.






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिला का वीडियो
सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला कह रही है कि हमारे बच्चों का पेपर लीक हो गया जिस घर में 4 बेटी हैं चारों ही पढ़ रही हैं. हमारी 6 बीघा बारानी जमीन है. उसकी एक भी बेटी नौकरी पर नहीं लगी है. घर के सभी सदस्य भटक रहे हैं. किसी की सुनवाई नहीं होती है. पेपर लीक होते हैं.


सब आपके हाथ में ही है. वर्ष 2022 में हमारे बच्चों ने पेपर दिया था. आप नारा देते हो बेटी पढ़ाओ. हम बेटियों को पाल पोस कर बड़ा करते हैं, पढ़ाते दिखाते हैं. बेटी बड़ी होती हैं तो बेटी के साथ बूढ़ा मां-बाप परीक्षा केंद्र पर जाते हैं, वो बाहर बैठे रहते हैं, बाद में अखबार में पढ़ने को मिलता है कि पेपर लीक हो गया. परिजन पर क्या बीतती है क्या आप यह सुनवाई करते हैं?


सचिन पायलट ने उठाया था पेपर लीक का मुद्दा
गौरतलब है कि राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किसान सम्मेलन में पेपर लीक मामले को लेकर अभिभावकों की परेशानी की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उन परिवारों पर क्या बीतती होगी जो अपने बच्चों को भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए हजारों रुपए खर्च कर परीक्षा की तैयारी करवाते हैं और उसके बाद पेपर लीक हो जाते हैं. हमें उनका दर्द भी समझना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur News: ठगी करने पहुंचे फर्जी पुलिसकर्मी की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पांच बदमाश जान बचाकर भागे