RPSC Senior Teacher Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग माध्यमिक शिक्षा विभाग में 9760 पदों पर सीनियर टीचर की भर्ती (Senior Teacher Recruitment) करेगा. इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. आरपीएससी (RPSC) ने एग्जाम डेट की तारीख का एलान भी कर दिया है. आगामी 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. एग्जाम से पहले 14 नवंबर तक आवेदन फार्म में करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा
आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि 8 सब्जेक्ट के लिए 9760 पदों पर सीनियर टीचर्स की भर्ती की जाएगी. परीक्षा के लिए विषयों को 3 ग्रुप ए, बी, सी में बांटा है. ग्रुप-ए के एग्जाम 21 दिसंबर को होंगे. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा तथा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा होगी. 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक संस्कृत और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पंजाबी विषय की परीक्षा 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी.
करेक्शन के लिए 14 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया है जिसकी लास्ट डेट 14 नवंबर तय की है. अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी.
500 रुपए देना होगा शुल्क
करेक्शन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल अथवा फोन नंबर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.
किस विषय में कितने पद
अंग्रेजी 1668
हिन्दी 1298
गणित 1613
संस्कृत 1800
विज्ञान 1565
सामाजिक विज्ञान 1640
पंजाबी 70
उर्दू 106
कुल 9760
यह भी पढ़ें: