IPPB Group Accident Gaurd Policy: राजस्थान (Rajasthan) में भी भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा शुरू की जा रही एक्सीडेंट पॉलिसी (Accident Policy) का लाभ मिलेगा. डाक विभाग 299 रुपये के प्रीमियम में 10 लाख रुपये का बीमा (Insurance) देगा. डाक विभाग द्वारा शुरू की जाने वाली पॉलिसी का नाम 'ग्रुप एक्सिडेंट गार्ड पॉलिसी' (Group Accident Guard Policy) है, जो कि राज्य में इसी 11 जुलाई को लॉन्च की जाएगी. 


यह पॉलिसी भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और टाटा एआईजी इंश्योरेंस द्वारा संगठित रूप से जारी की जा रही है. डाक विभाग ने उपभोक्ताओं को दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ने के लिए निजी कंपनी टाटा के एआईजी ग्रुप से अनुबंध किया है. एक्सीडेंट पॉलिसी योजना में मोबाइल रिचार्ज की तर्ज पर महज 399 एवं 299 के मामूली प्रीमियम पर पूरे एक साल के लिए जोड़ा जाएगा. 


ये हैं बीमा की खास बातें


टोंक मंडल डाकघर अधीक्षक एचएल बैरवा की अध्यक्षता में 11 जुलाई को योजना का लॉगिन-डे मनाया जा रहा है. ग्रुप एक्सिडेंट गार्ड पॉलिसी के तहत आम जनता दुर्घटनावश मृत्यु कवर और दुर्घटनावश स्थायी रूप से विकलांगता, आंशिक विकलांगता, अंग-विच्छेद और पैरालिसिस होने पर 10 लाख रुपये का बीमा लाभ ले सकती है.


इसके साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से होने वाली शारीरिक और आर्थिक बाधाओं के विरुद्ध 60,000 रुपये तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आईपीडी और 30 हजार रुपये तक का दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए मात्र 299 रुपये वार्षिक प्रीमियम में सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं. 399 रुपए के वार्षिक प्रीमियम में उक्त लाभ के साथ ही अधिकतम दो पात्र बच्चों के लिए शिक्षा लाभ, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दैनिक नकद, परिवार के लिए परिवहन संबंधी लाभ और अंतिम संस्कार संबंधी लाभ भी लिए जा सकेंगे.


यह भी पढ़ें- Alwar News: राजस्थान में जापानी कंपनियां कर रहीं 1,138 करोड़ रुपये का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार


बीमा लेने के लिए यह करना होगा


पॉलिसी के लिए एक्टिव एंड यूजर्स नियुक्त किए गए हैं, जो कि डाक विभाग के ही शाखा डाकपाल हैं. पॉलिसी लेने हेतु केवल आपका आईपीपीबी या डाकघर बचत खाता होना चाहिए. खाता होने पर आप मात्र पांच मिनट में पॉलिसी के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. अगर खाता नहीं है तो इसके लिए आप आईपीपीबी खाता भी तुरंत खुलवा सकते हैं, जिसके लिए केवल आधार कार्ड और मोबाइल नं. की आवश्यकता होगी. इस तरह मात्र दस मिनिट में ही आप पूरे साल के लिए दुर्घटना बीमा ले सकते हैं. टोंक और बूंदी जिले में 11 जुलाई को रखे गए मेले के दौरान नजदीकी डाकघर, उपडाकघर या प्रधान डाकघर में पॉलिसी को लेकर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है. 


डाक विभाग ने कर्मचारियों को दिया यह निर्देश 


डाक विभाग ने इस योजना से आमजन को जोड़ने के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं. राजस्थान में 400 से ज्यादा डाकघरों को डाक विभाग ने निर्देश दिया है. डाकपालों सहित करीब 700 ग्राम सेवकों को कहा गया है कि वे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ें. कर्मचारियों को कहा गया है कि कार्यालयों में आने-जाने वाले उपभोक्ताओं पॉलिसी के बारे में समझाया जाए और उन्हें इससे जोड़ा जाए. इस बाबत कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अब सिर्फ 15 महीने में बन सकेंगे पायलट, राजस्थान में यहां खुलने जा रही पहली विशेष एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग एकेडमी