RSMSSB Exam Date 2022: राजस्थान में पिछले साल स्थगित हुई तीन बड़ी परिक्षाओं की डेट जारी कर दी गई है. इसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बैठेंगे. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी भी कर ली है. इन परीक्षाओं की डेट का परिक्षार्थी इंतजार कर रहे थे. अब जाकर इन तीनों परिक्षाओं की डेट आई है. पहली परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 दो ग्रुपों में ली जाएगी. इसमें ग्रुप-सी के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं दूसरी परीक्षा संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) परीक्षा-2022 जयपुर जिला मुख्यालय पर 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी. तीसरी परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 12 से 16 फरवरी तक चलेगी. दरअसल, पिछले साल कई परीक्षाएं स्थगित की गई थी. इसकी वजह से अब इन परीक्षाओं पर सबकी नजर है. 


ग्रुप-सी के सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को होगा. यह परीक्षा 24 दिसंबर 2022 को स्थगित की गई थी. इसके लिए ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-सी में विज्ञान और पंजाबी विषय वहीं ग्रुप-डी में संस्कृत और गणित विषय रखे गए हैं. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप-सी में सम्मिलित विज्ञान और पंजाबी विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. ग्रुप-डी में सम्मिलित किए गए संस्कृत और गणित विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया जाएगा.


संरक्षण अधिकारी परीक्षा-2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन 28 जनवरी 2023 को जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि प्रथम प्रश्न-पत्र में सामान्य ज्ञान की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं द्वितीय प्रश्न-पत्र में सोशल वर्क, लॉ की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए लगभग 1,800 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है. इसके लिए पूरी तैयारी है.


वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का आयोजन 12 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 से किया जाना प्रस्तावित किया गया था. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा.


MP-Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मकर संक्रांति पर एक बार फिर ठंड ने दी दस्तक, जानिए कैसा है MP का मौसम