Udaipur News: उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश के हालात पर चर्चा को लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने बैठक बुलाई है. झुंझुनू में होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के निर्देशन में आयोजित की जा रही है. 


हालात पर होगी चर्चा
कन्हैया लाल की भीषण हत्या के बाद आरएसएस ने राजस्थान पर अपना फोकस कर लिया है. गुरुवार से आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में संगठन के प्रांत प्रचारक हत्याकांड के बाद बने हालात पर चर्चा करेंगे. साथ ही इस बैठक जरिए संघ की इकाई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कन्हैया लाल को श्रंद्धाजलि देगी.


मोहन भागवत भी होंगे शामिल
इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और आरएसएस के सभी 45 क्षेत्रों के प्रचारक हिस्सा लेंगे. साथ ही इस मीटिंग में बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष और शिवप्रकाश और विश्व हिंदू परिषद नेता भी शामिल होंगे.


कन्हैया लाल की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने पर 28 जून को दो आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी. वहीं घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें


Watch: राजसमंद में एक बार फिर खाकी पर वार, युवक ने सरेराह किया कांस्टेबल पर हमला


Alwar Crime News: दिन दहाड़े बैंक में घुसे, कर्मचारियों को बंधक बनाया और मिनटों में लूट ले गए 1 करोड़