Palace On Wheel Train: 12 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी शाही ट्रेन, पर्यटकों ने बुक किए 41 में से 18 केबिन, इतना है किराया
ट्रेन पैलेस ऑन व्हील (शाही ट्रेन) 12 अक्टूबर से चलने वाली है. इसको लेकर पर्यटकों में कितना उत्साह है इसका अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि इसके 41 केबिन में से 18 केबिन तो बुक भी हो चुके हैं.
Palace On Wheel Train: की सवारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल पैलेस ऑन व्हील 12 अक्टूबर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी. यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी और जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा में पर्यटकों के लिए रुकेगी. कोरोनाकाल खत्म होने के बाद अब राजस्थान सरकार प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस कड़ी में पिछले 2 सालों से महलों का मजा देने वाली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील (शाही ट्रेन) 12 अक्टूबर से चलने वाली है. इसको लेकर पर्यटकों में कितना उत्साह है इसका अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि इसके 41 केबिन में से 18 केबिन तो बुक भी हो चुके हैं.
भारत गौरव पॉलिसी के तहत चलेगी ट्रेन
आरटीडीसी विभाग के मुताबिक गुरुवार को शाही ट्रेन का ट्रायल रन भी शुरू हुआ है. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन अब भारत गौरव पॉलिसी के तहत चलेगी. हालांकि इसका संचालन राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ही कर सकता है. काफी वक्त से इसे किसी निजी फर्म को देने की प्लानिंग थी लेकिन किसी ने भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई इसलिए आरटीडीसी ही इसे चला सकती है. माना जाता है आरटीडीसी और भारतीय रेलवे की बॉन्डिंग भी सही है. पैलेस ऑन व्हील की लास्ट ट्रिप में करीब एक करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ था. बता दें कि शाही ट्रेन से मशहूर ये ट्रेन करीब ढाई साल बाद चल रही है. कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे बंद कर दिया गया था.
इतना है किराया
इस ट्रेन में एक यात्री का एक रात का किराया 55 हजार रुपए निर्धारित है. ऑफ सीजन में इसमें छूट दी जाएगी. ये 43 हजार रुपए में भी मिल सकेगा. इसमें अधिकतम 1.54 लाख (कम से कम तीन दिन की बुकिंग) रुपए तक किराया है. इस किराए में रहने, खाने की सुविधा शामिल है. बेवरेज (शराब-बीयर), लॉन्ड्री और स्पा के लिए अलग से चार्ज देना होगा. 5 साल तक के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है, जबकि 5 से 10 साल एज ग्रुप के लिए आधा किराया लिया जाता है.
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन के स्टॉपेज में भी बढ़ोतरी की योजना है. ट्रेन को निर्धारित हर बुधवार को दिल्ली से चलेगी और जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा में पर्यटकों के लिए रूकेगी और वहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों को घुमाएगी.
ये भी पढ़ें
Kota News: कोटा में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा गरबा, डांडिया की धुन पर झूमे विधायक संदीप शर्मा