Rajasthan: झालावाड़ में फायरिंग के बाद दो गुटो में बवाल, एक की मौत, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
झालावाड़ जिले में फायरिंग के बाद दो गुटों में बवाल देखने को मिला. यहां दो गुटों में हुई फायरिंग में एक युवक की मौके पर मौत हो गई.
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में फायरिंग के बाद दो गुटों में बवाल देखने को मिला. यहां दो गुटों में हुई फायरिंग में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने करीब आधा दर्जन वाहनों को आग लगा दी.
उपद्रव की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों पर काबू पाने की कोशिश की. उपद्रवियों ने एक घर में भी आग लगाई दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए सामानों को बिखेर दिया. सूचना मिलने पर एसपी मोनिका सेन ने तत्काल अतिरिक्त जाब्ता मौके पर भेजा. और हालातों पर काबू पाने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि वर्तमान में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि मिश्रौली पुलिस थाना इलाके में रविवार दोपहर को अमिलिया खेड़ा स्थित सगस महाराज के मंदिर पर किराए के बर्तन को लेकर दो गुटों में आपसी कहासुनी हो गई थी. बर्तन के बाद हुई कहासुनी में दोनों पक्षों की ओर से लात घुसे चले. इसी बीच एक पक्ष के किसी व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो व्यक्तियों को गोली लगी. घटना में एमपी निवासी सौदान सिंह आयु 45 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि अन्य घायल का झालावाड़ अस्पताल में इलाज जारी है. उधर विवाद में दो तीन अन्य लोगों को भी चोटें आई है.
घटना के बाद दोनों पक्षों ने जमकर बवाल किया
बर्तनों को लेकर हुई दो गुटों में कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग तक हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दोनों गुटों के गुस्साए समर्थकों ने वाहनों को भी आग लगा दी. करीब 3 बाइक व चौपहिया सहित आधा दर्जन वाहनों को एक-एक कर उपद्रवी ने फूंक डाला. उपद्रव की सूचना आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी. लोग सामानों को फेंक रहे थे. पुलिस को देख कर उपद्रवी मौके से फरार हो गए. फरार होने के दौरान अमिलिया खेड़ा गांव में एक घर को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया.
घटना के बाद कलेक्टर एसपी पहुंचे मौके पर कहा- स्थिति नियंत्रण में
अचानक से हुए उपद्रव के बाद जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी मोनिका सेन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर 7 थानों की पुलिस भी पहुंची और इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया. एसपी मोनिका सेन ने बताया कि हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है.
घटना के बाद पुलिस फायरिंग करने वाले हमलावरों की गांव में तलाश कर रही है. पुलिस को घटना के वक्त कुछ वीडियो भी मिले हैं जिनसे पहचान की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके. घटना में मध्य प्रदेश निवासी सौदान सिंह की गोली लगने से मौत हुई है.
पार्टियों के लिए रहती है मंदिर में भीड़
बता दें कि मिश्रौली के निकट आमलिया खेड़ा गांव स्थित सगस जी महाराज के स्थान पर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में हर रविवार और बुधवार को पार्टी करने के लिए आते हैं. ऐसे में यहां रविवार को पार्टी करने के लिए आए एक गुट के लोगों द्वारा बर्तन किराए से नहीं लेने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें यह पूरा विवाद सामने आया. एसपी मोनिका सेन ने कहा की मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है. स्थिति नियंत्रण में है किसी भी कंडीशन में उपद्रव मचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur Curfew: जोधपुर में दो दिन और बढ़ा कर्फ्यू, सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी छूट