Sanwaliya Seth Temple in Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में सांवलियाजी मंदिर के भंडार से 11 करोड़ रुपए निकले हैं. इस माह की तीन चरणों में गिनती की राशि 11 करोड़ पार कर चुकी है. सोने और चांदी के आभूषण का वजन करना अभी बाकी है. भादसोड़ा ग्राम स्थित सांवलियाजी मंदिर के आगे सेठ लगता है. इस कारण सांवलिया सेठ मंदिर के नाम से भी मशहूर है. मंगलवार को सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार खोला गया था. मंगलवार को मुख्य दिवस पर 7 करोड़ 10 लाख 76 हजार 500 रुपए की गणना की गई थी.
तीन चरणों मे निकली करोड़ों की राशि
बुधवार को दानपात्र में डाले गए नोटों की गिनती नहीं हुई. भगवान के भंडार से निकली दान राशि की गिनती का दूसरा चरण गुरुवार को हुआ. गुरुवार को तीन करोड़ 16 लाख 1500 रुपए नोटों की गिनती की गई. दो चरणों की गिनती में सांवलिया सेठ मंदिर को भंडार से कुल 10 करोड़ 27 लाख 1500 रुपए मिले. दान राशि से बचे हुए नोटों की तीसरे चरण की गणना शुक्रवार को की गई. शुक्रवार की गणना में एक करोड़ 10 लाख 4 हजार रुपए भंडार से निकले. गिनती के बाद मंदिर को अब तक कुल 11 करोड़ 37 लाख 5500 रुपए की प्राप्ति हो चुकी है.
कल सोने-चांदी के जेवरात का होगा वजन
भंडार गणना में मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी और कैशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी कैलाश चंद्र दाधीच, संपदा प्रभारी कालू लाल तेली, प्रभारी लहरी लाल धनगर, मंदिर मंडल एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. अभी भी नोटों के बंडल और चिल्लर की गिनती करने का काम बचा हुआ है. शेष राशि की गणना और सोने-चांदी का वजन शनिवार को किया जाएगा. गौरतलब है कि देश में कुछ ही मंदिर के दानपात्र की राशि एक माह में करोड़ों रुपए तक पहुंच जाती है. चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया का मंदिर सांवलियाजी भी उनमें से एक है.