WATCH: एक मंच पर नजर आए सचिन पायलट और अशोक गहलोत, जानिए पायलट ने किसे कहा धन्यवाद?
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट कई महीनों के बाद एक मंच पर साथ आए. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल हैय
Rajasthan News: राजस्थान की सियायत में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा है. दरअसल, कांग्रेस के दो नेता पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बहुत महीनों बाद एक मंच पर आए. जिसे लेकर यहां की सियासत में चर्चा है. मंच पर जब सचिन पायलट आए तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने एक ऐसा कार्यक्रम किया जब सभी नेता साथ आए. रोचक बात यह रही कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सभी ने मंच साझा किया.
केंद्र सरकार सदैव पूंजीपतियों की हितैषी रही है। किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं, अपना अधिकार मांग रहे हैं, लेकिन उन पर लाठी-डंडों एवं आसूं गैस के गोले दागे जा रहे हैं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 18, 2024
वही दूसरी ओर बड़े-बड़े पूंजीपतियों को एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन जैसी देश की संपत्तियां देकर सरकार उनके खजाने… pic.twitter.com/svIrTvxdTE
ये रहा मुद्दा
गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के रूप में एकत्रित होकर राजभवन के लिये पैदल मार्च निकाल विरोध-प्रदर्शन किया गया. विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
सचिन पायलट ने @GovindDotasra को दिया धन्यवाद. @SachinPilot pic.twitter.com/SD9huefW1d
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) December 18, 2024
कई बार हो चुका है मुद्दा
पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों कई बार अलग-अलग मंच पर दिखे हैं. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब पायट और गहलोत एक मंच पर दिखे. जबकि, इसके पहले कई धरने प्रदर्शन हुए लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक साथ नहीं दिखे. जयपुर में भी चर्चा थी कि क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत इस सभा में आयेंगे.
ये भी पढ़ें-