Rajasthan News: राजस्थान की सियायत में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा है. दरअसल, कांग्रेस के दो नेता पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बहुत महीनों बाद एक मंच पर आए. जिसे लेकर यहां की सियासत में चर्चा है. मंच पर जब सचिन पायलट आए तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने एक ऐसा कार्यक्रम किया जब सभी नेता साथ आए. रोचक बात यह रही कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सभी ने मंच साझा किया.
ये रहा मुद्दा
गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के रूप में एकत्रित होकर राजभवन के लिये पैदल मार्च निकाल विरोध-प्रदर्शन किया गया. विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव सचिन पायलट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
कई बार हो चुका है मुद्दा
पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों कई बार अलग-अलग मंच पर दिखे हैं. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब पायट और गहलोत एक मंच पर दिखे. जबकि, इसके पहले कई धरने प्रदर्शन हुए लेकिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक साथ नहीं दिखे. जयपुर में भी चर्चा थी कि क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत इस सभा में आयेंगे.
ये भी पढ़ें-