Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पिछले कुछ दिनों से लगातार सीएम अशोक गहलोत पर हमलावर हैं. गुरुवार (19 जनवरी) को उन्होंने फिर से अशोक गहलोत पर हमला बोला. गुरुवार को उन्होंने सवाल किया कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सामूहिक रूप से लगाए गए आरोपों पर पिछले चार वर्षों में कार्रवाई क्यों नहीं की गई.


'केंद्र सरकार राहुल, सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज कर रही झूठे केस'


पायलट ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार  लगातार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ झूठे केस दर्ज कर रही है. उन्हें ईडी द्वारा समन भेजा जा रहा है और उनका अपमान किया जा रहा है. इसके बाद भी इस बात को लेकर हैरानी होती है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार में लिप्ट बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मालूम हो कि यह लगातार चौथा दिन है जब पायलट राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर हुए हैं. यहां यह भी बताना जरूरी है कि राजस्थान में साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही पायलट और अशोक गहलोत में सत्ता की लड़ाई चल रही है.


'उम्मीद है शेष कार्यकाल में होगी वसुंधरा पर कार्रवाई'


सचिन पायलट ने कहा कि जब वह 2013 से 2018 तक पार्टी के प्रमुख थे और जब उस वक्त कांग्रेस विपक्ष में थी तो उन्होंने सत्ताधारी वसुंधरा राजे के भ्रष्टाचारों को उजागर किया था और इसके बाद कांग्रेस ने उन पर सामूहिक रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. पाली में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की सरकार अपने शेष बचे कार्यकाल में कार्रवाई करेगी.


पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार को घेरा
  
सचिन पायलट ने कहा कि मैं बदले की भावना से काम नहीं करना चाहता लेकिन हमने वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचारों को उजागर किया था और वादा किया था कि यदि हम सरकार में आए तो इन घोटालों पर एक जांच बिठाएंगे ताकि सिस्टम पर लोगों का विश्वास बना रहे. इससे पहले पायलट ने सोमवार को जाट बहुल नागौर में  पेपर लीक होने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और सेवानिवृत्त नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तिायां देने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था. शुक्रवार को सचिन पायलट जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें:


किसानों के लिए 'उद्योग लगाओ-आय बढ़ाओ' स्कीम, 1 करोड़ तक का फंड दे रही सरकार, एप्लीकेशन प्रोसेस भी है आसान