Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट गुट के विधायक सुरेश मोदी और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बीच विवाद हो गया है. दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आमने-सामने हैं. इन दोनों नेताओं का यह विवाद प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है.


यह है विवाद की वजह
राजस्थान में चर्चा है कि अशोक गहलोत सरकार अगले बजट में नए जिलों की घोषणा कर सकती है. इन जिलों की कतार में ब्यावर, बालोतरा, कोटपूतली, फलौदी, नीम का थाना, डीडवाना समेत प्रदेश के कई शहर शामिल हैं. गुढ़ा और सुरेश मोदी के बीच हुए विवाद की वजह भी जिला ही है. विधायक मोदी की मांग है कि झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी और गुढ़ा क्षेत्र को मिलाकर नीमकाथाना को जिला बनाया जाए. मंत्री गुढ़ा इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं. गुढ़ा चाहते हैं कि सीकर जिले के नीमकाथाना को जिला घोषित करने की बजाय झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी को जिला बनाया जाए. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर नीमकाथाना जिला बनता है कि उदयपुरवाटी के लोग उस जिला क्षेत्र में शामिल नहीं होंगे.


मंत्री गुढ़ा ने मोदी पर लगाए ये आरोप
जिले की सियासत गर्माने के बाद राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी पर वोटों की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "सुरेश मोदी को वोट लेने हैं, इसलिए वो नीमकाथाना को जिला बनवाने की कोशिश कर रहे हैं." गुढ़ा ने कहा कि खंडेला केवल 17 से 18 किलोमीटर है. ऐसे में खंडेला, खेतड़ी को जोड़कर उदयपुरवाटी को जिला बनाया जाए.  


एमएलए मोदी ने गुढ़ा पर ऐसे किया पलटवार
वहीं नीमकाथाना क्षेत्र के विधायक सुरेश मोदी ने गुढ़ा की बात का पलटवार करते हुए दावा किया है, "नीमकाथाना जिला अवश्य बनेगा. जिन्हें विरोध करना है, वे करें. यह मांग बरसों पुरानी है. कलेक्टर ने जिला बनाने का प्रस्ताव भी तैयार कर सरकार को भिजवा दिया है. नए जिला क्षेत्र में उदयपुरवाटी और गुढ़ा तहसील को शामिल किया है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: सीएम की रेस में खुद को बेहतर बता रहे राजे-पूनिया, इशारों-इशारों में एक दूसरे के लिए कही ये बात


Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी चरम पर, बारां में पूनिया के दौरे से वसुंधरा गुट की दूरी