Sachin Pilot Live: हनुमानगढ़ के पीलीबंगा पहुंचे सचिन पायलट ने केंद्र की बीजेपी की सरकार पर किया हमला, उठाए ये मुद्दे

Sachin Pilot Live: आज सचिन पायलट (Sachin Pilot) की यात्रा का दूसरा पड़ाव हनुमानगढ़ (Hanumangarh) होगा. वो दोपहर 12 बजे जिले पीलीबंगा की पुरानी धानमंड़ी पहुंचेंगे.

ABP Live Last Updated: 17 Jan 2023 02:39 PM
पाले से सरसों की फसल को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया

सचिन पायलट ने वादा किया कि वो जयपुर जाकर पाले से सरसों की फसल को हुए नुकसान से प्रदेश के अधिकारियों और सरकार के सामने उठाएंगे और किसानों के लिए मुआवजें की मांग करेंगे.



बीजेपी को दिलाई किसानों की आय दो गुनी करने के वादे की याद

बीजेपी ने किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था, लेकिन नहीं कर पाई. उन्होंने लोगों से पूछा कि किसी किसान की आय दो गुनी हुई क्या. उन्होंने कहा कि आज किसानों पर महंगाई की मार पड़ रही है. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि कानूनों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के आगे झुकते हुए सरकार को कानून वापस लेना पड़ा और देश से माफी मांगनी पड़ी.

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर किया हमला

किसानों की समस्याओं के बहाने केंद्र की बीजेपी की सरकार पर सचिन पायलट ने बोला हमला. 

हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो- सचिन पायलट

26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं। पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें: कांग्रेस MLA सचिन पायलट, बीकानेर, राजस्थान

हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो- सचिन पायलट

26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं। पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. हमारा ध्येय है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें: कांग्रेस MLA सचिन पायलट, बीकानेर, राजस्थान

पायलट का कोई सुझाव होगा तो उनसे लेंगे- खाचरियावास

जयपुर में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब पायलट की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में पायलट का कोई सुझाव होगा तो उनसे लेंगे. खाचरियावास ने संवाददाताओं से कहा,‘‘पायलट भी किसी आरोपी का नाम बता देंगे तो हम उस को भी नहीं छोड़ेंगे. पायलट साहब भी तो हमारे घर के ही हैं ...दूर थोड़ी ना हैं. उनका कोई सुझाव होगा तो ले लेंगे पायलट साब हमारे वरिष्ठ नेता हैं.. कोई दिक्कत नहीं है.’

प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में सरगना को पकड़ना चाहिए: पायलट

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मामलों में 'छोटी मोटी दलाली' करने वालों के बजाय 'सरगनाओं' को पकड़ा जाना चाहिए. पायलट ने सोमवार को परबतसर (नागौर) में किसान सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में युवा व किसान मौजूद थे. पायलट ने कहा,‘‘नौजवानों के भविष्य की चिंता हम सब लोगों को है. मैं सच बताता हूं कि जब मैं अखबार में पढ़ता हूं ...देखता हूं कि हमारे प्रदेश में कभी प्रश्नपत्र लीक हो गए, कभी परीक्षा रद्द हो गई तो मन आहत होता है. मन में पीड़ा होती है.’’

बिना किसी का नाम लिए बिना पायलट ने कहा,

लाखों युवाओं द्वारा परीक्षाओं की तैयारी किए जाने का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि गांव में जब गरीब नौजवान तैयारी करता है तो उसके माता-पिता व उसके परिवार को काफी पीड़ा और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वह दिन रात मेहनत करके किताबों के लिए पैसे जुटाते हैं. उन्होंने कहा कि गांव का नौजवान विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई करके परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन जब ऐसा प्रकरण सामने आता है तो सच में मन बहुत आहत होता है. बिना किसी का नाम लिए बिना पायलट ने कहा,‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में छोटी-मोटी दलाली करने वालों के बजाय जो सरगना हैं जो इस तरह के काम को होने देते हैं उनको पकड़ना चाहिए.’’

बैकग्राउंड

Sachin Pilot Live Updates: कांगेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदेश की यात्रा पर निकले हैं. आज उन्होंने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान और किसानी ही इस देश की रीढ़ हैं. लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों को परेशान किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन मुद्दों और वादों पर सत्ता में आई थी, उसे उसने पूरा नहीं किया है.


सचिन पायलट की इस राज्यव्यापी किसान यात्रा की शुरुआत सोमवार को नागौर जिले से हई. उनकी ये यात्रा रात बिकानेर के पहुंची. वहीं आज सचिन पायलट की इस यात्रा का दूसरा दिन है. सचिन पायलट यात्रा आज बिकानेर ने शुरू हुई. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने आज सुबह 8 बजे बिकानेर के सर्किट हाउस में कार्यकार्ताओं से मुलाकात की. 


वो दोपहर 12 बजे पीलीबंगा पहुंचेगी यात्रा
वहीं आज सचिन पायलट की यात्रा का दूसरा पड़ाव हनुमानगढ़ होगा. वो दोपहर 12 बजे जिले पीलीबंगा की पुरानी धानमंड़ी पहुंचेंगे.यहां सचिन पायलट का संबोधन होगा. वो यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.इसके बाद शाम 4 बजे सचिन पायलट की यात्रा का कारंवा हनुमानगढ़ के ही अमरपुरा थेड़ी पहुंचेगा. यहां सचिन पायलट मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करेंगे.इसके बाद सचिन पायलट शाम को 6 बजे हनुमानगढ़ के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करेंगे. 


सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना
इससे पहले सोमवार को नागौर के  परबतसर में किसान सम्मेलन को सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'जो  किसानों के नाम पर वोट लेना जानते है.अपने आपको सबसे बड़ा राम भक्त बताते हैं. हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीति करते है. गैस- सिलेंडर 1200 रुपये का बिक रहा है. मंहगाई आसमान छू रही है, लेकिन किसी बीजेपी नेता ने ये नहीं कहा कि हम मंहगाई को काबू करेंगे.'


सोमवार को अपनी यात्रा के दौरान नागौर जिले के खरनाल में लोकदेवता  वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए. इतना ही नहीं उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की. साथ ही उन्होंने वीर तेजाजी महाराज से  प्रदेश और जनता की सुख-समृद्धि  खुशहाली के लिए कामना की.


Jhunjhunu News: शिव मंदिर में 'मूर्तियां खंडित' करने की ग्रामीणों ने दी सजा, युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर पीटा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.