जयपुर: हरियाणा-राजस्थान की सीमा मुंडका बॉर्डर पर आज सुबह 6 बजे राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंच गई. जहां पर स्वागत समारोह हुआ. उस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (SACHIN PILOT AND RAHUL GANDHI) की एक फोटो चर्च में आई.जिसमें उनके साथ बैठे भवंर जीतेंद्र सिंह, हरीश चौधरी खुलकर हंस रहे हैं और सचिन पायलट ने बस मुस्करा दिया. वहां पर मौजूद विराट नगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच से जब सचिन पायलट का नाम लिया तो राहुल गांधी पायलट की तरफ अचानक से देखने लगे. और इस दौरान सब हंसने लगे और पायलट मुस्करा दिए.
गले मिलने वाली तस्वीर की सोशल मीडिया पर चर्चा
राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट (SACHIN PILOT AUR RAHUL GANDHI) की गले मिलने वाली तस्वरी आ गई है. पायलट ने सोशल मीडिया पर लिखा,' आपके स्नेह, विश्वास और अपनेपन के लिए शुक्रिया राहुल. आपकी आगे की #BharatJodoYatra सफल और मंगलमय हो.''
सोशल मीडिया पर इस फोटो पर खूब चर्चा हो रही है.सत्यव्रत त्रिपाठी ने लिखा है कि 'जीवन हमारा हमने, बाबा के नाम कर दिया.' वहीं सुचित्रा आर्या ने लिखा है , ''आज के दौर में जनमानस में राजनीतिज्ञों की छवि किस स्तर की है इस से सभी वाकिफ़ है, ऐसे दौर में भी राजनीतिज्ञों पर जनमानस का भरोसा कायम रखने वाले विरले नेता ही होते है उन्हीं में से एक संघर्षशील प्रतिभा का नाम सचिन पायलट है.वहीं लखराज अवाना ने लिखा है, ''तपस्या और संयम का जुड़ाव..आत्मीयता.''
पायलट ने लगातार राहुल का दिया साथ
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सचिन पायलट लगातार राहुल गांधी के साथ चले हैं. हर दिन कोई न कोई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा आने से पहले सचिन पायलट ने कहा था कि यात्रा को शानदार बनाया जाएगा. कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी. सूत्रों का कहना है कि यात्रा के बाद से सभी से राहत की सांस ली है.
राजस्थान में ऐसी चली यात्रा
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ से 4 दिसंबर शाम को प्रवेश की.इसके बाद कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर होते हुए हरियाणा में जा रही है. कुल 18 दिन तक यह यात्रा रही. इस दौरान सरकार और संगठन के लोग डटे रहे. कुल 520 किमी की यात्रा हुई है. जो अब यहां से सफलतापूर्वक जा चुकी है.
ये भी पढ़ें