Rajasthan Political Crisis: राजस्थान से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस का सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज दिल्ली में सचिन पायलट के समर्थकों ने कांग्रेस (Congress) के ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की. दरअसल आज जैसे ही सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस दफ्तर पहुंचे तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री या फिर कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग रखी.


'पायलट को बनाएं सीएम'
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पायलट के समर्थकों में से एक समर्थक ने कहा कि या तो सचिन पायलट को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए या फिर उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए. समर्थक ने आगे कहा राहुल गांधी भी युवा हैं और देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है. जब तक कांग्रेस में युवाओं का उच्च पद नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सचिन पायलट को जमीनी समस्याओं के बारे में पता है और कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं. 


सोनिया गांधी से पायलट ने की थी मुलाकात
बता दें कि गुरुवार को सचिन पायलट ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा था कि राजस्थान में हम सभी को मिलकर काम करना है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि  हम सब चाहते हैं कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़े. हमें यकीन है कि हम दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मेरी पहली प्राथमिकता राजस्थान है. हम सबको मिलकर काम करना पड़ेगा, राजस्थान के मामले में जो भी फैसला होगा, वो सबको स्वीकार्य होगा. 


सीएम गहलोत ने भी की थी मीटिंग
सचिन पायलट से पहले सीएम अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने एलान किया था कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे चल रहा है. 


ये भी पढ़ें


राजस्थान को मिलेगा 'नया पायलट' या सचिन के हिस्से आएगा इंतजार? गहलोत की माफी के बाद आलाकमान पर टिकी निगाहें


Rajasthan News: राजस्थान के सियासी संकट के बीच हाईकोर्ट ने RCA चुनाव पर लगाई रोक, आज होना था इलेक्शन