Rajasthan News: महंगाई को लेकर सचिन पायलट ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- आम जनता को प्रताड़ित कर रही सरकार
सचिन पायलट ने कहा कि रोटी, कपड़ा व मकान हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत एवं अधिकार है, परंतु जिस प्रकार आमजन की जेब पर डाका डालकर इस बुनियाद को कमजोर किया जा रहा है.
![Rajasthan News: महंगाई को लेकर सचिन पायलट ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- आम जनता को प्रताड़ित कर रही सरकार Rajasthan News Sachin Pilot targeted the central government regarding inflation Rajasthan News: महंगाई को लेकर सचिन पायलट ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- आम जनता को प्रताड़ित कर रही सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/55654212991d5435d4082fbf1dc4ec1d1657101479_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: देश में मंहगाई को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. वहीं आज राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पायलट ने कहा कि सरकार जनता पर महंगाई का बोझ डालकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है.
'देश नहीं करेगा माफ'
कांग्रेस के दिग्गज नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, "लघु-मध्यम व्यापारियों पर GST व जनता पर महंगाई का बोझ डालकर केंद्र सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है. रोटी, कपड़ा व मकान हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत एवं अधिकार है, परंतु जिस प्रकार आमजन की जेब पर डाका डालकर इस बुनियाद को कमजोर किया जा रहा है, उसके लिए देश बीजेपी को माफ नहीं करेगा."
एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमत
वहीं आज देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक का इजाफा हुआ है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1056. 50 रुपये में मिलेगा.
6 महीने में तीसरी बार बढ़े दाम
दरअसल राजस्थान में एलपीजी सिलेंडर के एक करोड़ 66 लाख से ज्यादा कंज्यूमर हैं. वहीं अब इन करोड़ों उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है. पिछले 6 महीने में ये तीसरा मौका है जब रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक हजार रुपये के पार पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें
LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए- राजस्थान में कितनी हुई कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)