Rajsthan News: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी बीच राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में फिर से हुई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी देशवासियों को ठगने का काम कर रही है.


महंगाई पर बीजेपी को घेरा


पायलट ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद ट्वीट किया, "केंद्र सरकार के कुशासन में हर सुबह नई कठिनाइयां लेकर आती है. घरेलू गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 1000 रुपये के पार पहुंचा दिया गया है, जो लोगों विशेषकर गरीब व मध्यम वर्ग के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है." उन्होंने कहा कि आमदनी व बचत पर महंगाई का ग्रहण लगाकर बीजेपी देशवासियों को ठगने का काम कर रही है.


बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को नई दिल्ली में कहा कि केंद्र सरकार को घरेलू रसोई गैस की कीमत में की गई बढ़ोतरी वापस लेनी चाहिए और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम को साल 2014 के समय रही कीमत के बराबर लाना चाहिए.आपको बता दें कांग्रस लगातार अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरती है जिसमें गैस सिलेंडर के बढते दाम भी उनमें से एक है.


Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बोले- 'महंगाई पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाती बीजेपी'


आपको बता दें सरकार आज गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा किया है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस ने पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश से लौटते ही सरकार ने गैस के दाम बढ़ा दिए.


Jodhpur Curfew: हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पेश की एकता की मिसाल, मंदिर में अमन-शांति के लिए की प्रार्थना