Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पांच दिनों तक प्रदेश के पांच जिलों में जनसभा और जनसम्पर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पांच दिनों तक उनका क्या कार्यक्रम रहेगा सचिन पायलट ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में जनता और कार्यकर्ताओं के बीच रहूंगा. आमसभाओं और जनसम्पर्क का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा 16 जनवरी को नागौर, 17 जनवरी को हनुमानगढ़, 18 जनवरी को झुंझुनू, 19 जनवरी को पाली और 20 जनवरी को जयपुर." सचिन पायलट के कार्यक्रमों को मजबूती देने के लिए  पायलटगुट पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. पायलट के इन कार्यक्रमों को विधानसभा चुनावों से पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. बता दें कि ये वो जिले हैं जहां पर पिछली बार कांग्रेस सबसे मजबूत रही है.


नागौर और झुंझनूं है फोकस में
नागौर के परबतस से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया 16 जनवरी की तैयारी में लग गए हैं. वहीं  राजेंद्र सिंह गुढ़ा 18 जनवरी को झुंझनू में होने वाली पायलट की विशाल जनसभा की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि इस जनसभा में सीकर और झुंझनूं को फोकस में रखा गया है. इसमें बड़ी संख्या में लगभग एक लाख लोग आएंगे. उन्होंने कहा कि इस जनसभा में किसान, महंगाई, बेरोजगारी के साथ लोकल मुद्दे भी रखे जायेंगे. गुढ़ा ने कहा कि कई मुद्दे उस दौरान और भी हो सकते हैं साथ ही जनसभा में  केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार से भी सवाल किये जायेंगे.


झुंझुनू में है पूरी तैयारी
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बताया कि उदयपुरवाटी विधानसभा के गिरवाड़ी, बागोरा, छापोली, मंडावरा, मावता, मनकसास, बागोली, जोधपुरा, सराय, सुरपुरा, कोट, पापड़ा, पचलंगी,गुडा, गुड़ा डहर, नेवरी, किशोरपुरा, मैनपुरा, चंवरा, गढला कला, दीपपुरा, ककराना के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी, जो जनसभा होने से पहले तक चलती रहेंगी, कहीं कोई दिक़्क़त नहीं आएगी.


40 सीटें है प्रभाव में
नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, पाली और जयपुर जिले में कुल 40 से अधिक सीटें हैं. वहीं सीकर जिले में  विधानसभा की कुल आठ सीटें हैं जिनमें से सात सीटों पर कांग्रेस और  खंडेला सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है. वहीं बीजेपी का वर्ष 2018 में इस जिले में खाता तक नहीं खुला है. झुंझुनूं जिले में विधानसभा की कुल 7 सीटें हैं जिनपर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. इसलिए तैयारी तेज हो गई की कम से कम इन 15 सीटों पर अपनी ताकत दिखाई जाए.


यह भी पढ़ें: Kota: कोटा में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर हुआ हादसा